सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही में कोरोना पहला पॉजिटिव मामला सामने आने के साथ ही प्रशासन की मेहनत बढ़ गई है। यूँ तो बॉर्डर से प्रवासियों के आगमन की अनुमति मिलने के साथ ही प्रशासन मानसिक रूप ये मान तो चुका था कि जिले में भी कोरोना के मामले उजागर हो सकते हैं।
लेकिन प्रशासन के सामने अब सबसे ज्यादा चुनौती इस बात को लेकर है कि टेस्टिंग ज्यादा से ज्यादा बढ़ाये। इसके लिए राज्य सरकार से ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करवाने की अनुमति लेना भी अपने टास्क में शामिल रखना होगा जिससे मामले डिटेक्ट हो पाएं और लोगों में संक्रमण के फैलने की आशंका कम होवे।
-सिरोही तहसील पर विशेष फोकस की जरूरत
जिला मुख्यालय से सटे रामपुरा ग्राम पंचायत के नवाखेड़ा क्षेत्र में जो पॉजिटिव मामला सामने आया है उसका उपचार सिरोही कोरोना हॉस्पिटल में शुरू हो गया है। प्रशासन को अब तक इसकी ट्रेवल हिस्ट्री भी पता चल गई होगी।
ऐसे में प्रशासन को सबसे ज्यादा फोकस सिरोही तहसील में रखने की आवश्यकता है। अहमदाबाद की रिपोर्ट को आधार बनाकर उन गांवों पर विशेष फोकस करने की जरूरत है जो प्रशासन को ज्यादा संदिग्ध लगते हैं। फिलहाल जिस संख्या में यहां पर लोगो की आवक हुई है एक बार सबको ऑब्जर्वेशन बढ़ाने की जरूरत है।
-बढ़ी ग्राम निगरानी समिति की जिम्मेदारी
जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के साथ ही ग्राम निगरानी समितियों की जिम्मेदारी और चुनौती भी और बढ़ गई है। जिले में पिछले 14 दिनों में आये जिन लोगों की सूचियां बॉर्डर से उन तक पहुंच गई हैं उन पर पूरी तरह से नजर गढ़ाकर रखने की आवश्यकता है।
जिले में 27 मार्च के बाद ही 25 हजार से ज्यादा लोग आये हैं। इन सभी की रेगुलर स्क्रीनिंग और लक्षणों के आधार पर इनके टेस्ट करवाना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल करना होगा। पिछले दो दिनों में सिरोही नगर में नगर पालिका द्वारा करवाये गए सर्वे में करीब 251 लोग बाहर से आने की सूचना एकत्र की गई है।
-स्वच्छंद विचरण पर लगे रोक
केंद्र सरकार ने 4 मई के अपने संशोधित आदेश में ये स्पष्ट कर दिया कि किसे एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की अनुमति होगी। इससे पहले जिले में बाहरी जिले से आने वाले लोगों में वो लोग भी शामिल हैं जो बाहर से निजी गाड़ियों में आये हैं। आलम ये है कि अब जिला मुख्यालय पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यो की यात्री गाड़ियों की बाढ़ सी आ गई है।
जिला प्रशासन और पुलिस के सबसे पहले इन गाड़ियों के स्वच्छंद विचरण ओर रोक लगानी होगी। गुरूवार को ही पुलिस लाइन के पास रामपुरा जाने वाले मार्ग पर गुजरात पासिंग की एसयूवी ऐसी ही आई। ये लोग शिवगंज से आये थे और रामपुरा में मिलने जाना था। ऐसी गाड़ियों पर विशेष नजर रखकर सख्ती और पाबंदी की आवश्यकता है। पुलिस वालों ने इन्हें वापस शिवगंज लौटा दिया।
यह भी पढें
अजमेर में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 182 पहुंचा, 3 की मौत
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3355 पहुंची, दो की मौत
सिरोही की रामपुरा ग्राम पंचायत में कर्फ्यू, मुख्यालय पर इन ज्रगह बेरिकेडिंग
सिरोही में सामने आया पहला कोरोना पॉजिटिव मामला
रसायन संयंत्र में गैस रिसाव से 5 की मौत, सैकडों लोग अस्पताल में भर्ती
सबगुरु राशिफल : 7 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव
प्रयागराज में गता रेतकर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या
कुशीनगर : अवसाद में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या