Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एशेज टेस्ट : स्टीव स्मिथ का एक और शतक, सचिन को पछाड़ा - Sabguru News
होम Sports Cricket एशेज टेस्ट : स्टीव स्मिथ का एक और शतक, सचिन को पछाड़ा

एशेज टेस्ट : स्टीव स्मिथ का एक और शतक, सचिन को पछाड़ा

0
एशेज टेस्ट : स्टीव स्मिथ का एक और शतक, सचिन को पछाड़ा
test-ton-no-26-for-steve-smith-his-11th-in-ashes-cricket-and-his-third-of-the-series
test-ton-no-26-for-steve-smith-his-11th-in-ashes-cricket-and-his-third-of-the-series
test-ton-no-26-for-steve-smith-his-11th-in-ashes-cricket-and-his-third-of-the-series

स्पोर्ट्स डेस्क ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट का चौथे टेस्ट खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट के नुकसान पर 497 रन पर पारी घोषित की। वहीं जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को दोहरा शतक (211 रन) जमाया।

बता दें, स्मिथ तीसरे एशेज टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। लेकिन उन्होंने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर जारी चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़कर हर किसी को हैरान कर दिया। यह स्मिथ के टेस्ट करियर का 26वां शतक है। दोहरे शतक की बात करें, तो स्मिथ ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक जमाया और ये तीनों इंग्लैंड के खिलाफ हैं।

यही नहीं वह टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे तेजी से 26 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए। स्टीव स्मिथ ने 121 पारियों में अपने 26 शतक पूरे किए, जबकि ब्रैडमैन ने सिर्फ 69 पारियों में 26 शतक जमाए थे। इसके अलावा स्मिथ ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 136 पारियों में 26 शतक लगाए थे।

सबसे कम पारियों में 26 टेस्ट शतक
1) 69 पारियां – डॉन ब्रैडमैन
2) 121 पारियां – स्टीव स्मिथ
3) 136 – पारियां- सचिन तेंदुलकर
4) 144 – पारियां- सुनील गावस्कर
5) 145 – पारियां- मैथ्यू हेडन

आपको जानकारी में बता दें, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए थे। अब 474 रन पीछे है।