Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
थाईलैंड में गुफा से सुरक्षित निकाले गए सभी बच्चे और उनके कोच
होम Headlines थाईलैंड में गुफा से सुरक्षित निकाले गए सभी बच्चे और उनके कोच

थाईलैंड में गुफा से सुरक्षित निकाले गए सभी बच्चे और उनके कोच

0
थाईलैंड में गुफा से सुरक्षित निकाले गए सभी बच्चे और उनके कोच
thai cave rescue : All 12 boys and soccer coach freed
thai cave rescue : All 12 boys and soccer coach freed
thai cave rescue : All 12 boys and soccer coach freed

चियांग राई। थाईलैंड की गुफा में दो सप्ताह से फंसे स्कूल फुटबॉल टीम के चार बच्चों और उनके कोच को मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस तरह से ‘थाम लुआंग’गुफा में फंसे सभी 13 लोगों को बाहर निकाल लिया गया।

थाईलैंड की एक सील इकाई ने मंगलवार को बताया कि एक जोखिम भरे मिशन का सफलतापूर्वक समापन हुआ जिसने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया था। थाईलैंड की सील इकाई ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा कि 12 नाबालिग बच्चों तथा उनके कोच को गुफा से निकाल लिया गया और वे लोग सुरक्षित हैं।

उल्लेखनीय है कि 23 जून को अभ्यास के बाद फुटबॉल टीम के 12 बच्चे तथा उनके कोच चियांग राई प्रांत में गुफा देखने गए थे और बरसात का मौसम होने के कारण पानी बढ़ जाने से वे गुफा में फंस गए थे।

एक ब्रिटिश गोताखोर ने पिछले सप्ताह मंगलवार को गुफा के कई किलोमीटर अंदर एक मिट्टी के टीले सभी 13 लोगों को देखा था उनके जिन्दा होने की पुष्टि की थी।

ब्रिटिश गोताखोर से जानकारी मिलने के बाद थाईलैंड की नौसेना ने गत रवि‌वार को गुफा में फंसे बच्चों तथा उसके कोच को निकालने के लिए अभियान शुरू किया और तीन दिन के बाद सभी 12 बच्चों तथा उनके कोच को गुफा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

थाईलैंड की नौसेना रविवार को चार बच्चों को, सोमवार को भी चार बच्चों को तथा मंगलवार को चार बच्चों तथा उनके कोच को गुफा से बाहर निकाला। हालांकि थाईलैंड सेना के एक पूर्व गोताखोर की गोफा में बचाव अभियान के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण शुक्रवार को मौत हो गई।