बैंकॉक। थाईलैंड में आम चुनाव में अपने लक्ष्य को पूरा करने में विफल रहने पर डेमोक्रेट पार्टी के नेता अभिसित वेज्जाजिवा ने रविवार को इस्तीफा देने का फैसला किया।
पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके अभिसित ने रविवार को चुनाव संपन्न होने के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने खुद को राजनीतिक कार्यों के लिए समर्पित करने का वादा किया और अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया। एग्जिट पोल और आंशिक नतीजों ने संकेत दिया कि डेमोक्रेट पार्टी 88 सीटें जीतेगी।
उन्होंने पहले कहा था कि अगर पार्टी चुनाव में 100 से कम सीट हासिल करती है तो वह इस्तीफा दे देंगे। थाईलैंड में रविवार को 2014 के तख्तापलट के बाद पहला आम चुनाव हुआ जिसमें 80 राजनीतिक दल चुनाव मैदान में है।