बैंकाक। ब्रिटिश अरबपति दंपती की थाइलैंड में हत्या के एक सप्ताह बाद पुलिस ने दोनों के शव बरामद किए हैं। ये दाेनों काफी पहले थाइलैंड में आकर बस गए थे।
पुलिस ने बताया कि एलन होग और उनकी पत्नी नोड सूडेन (दोनों की उम्र 64 वर्ष है) के शव फारे प्रांत में उनके आवास से बरामद किए गए। हत्या के बाद दोनों को जमीन में दफन कर दिया गया था।
पुलिस ने बताया कि हाेग एडिनबर्ग के निवासी थे और उन्हें गोली मारी गयी थी तथा उनकी पत्नी की हत्या हथौड़ा मार कर की गई थी। इस मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है अौर शक जताया जा रहा है कि नोड के भाई ने इनकी हत्या सुपारी देकर कराई थी।
स्थानीय पुलिस कमांडर मानास कर्दुसकोह ने बताया कि हत्या का कारण आंतरिक पारिवारिक विवाद और संपति बताया जा रहा है। यह दंपती पिछले हफ्ते से लापता था।
पुलिस ने बताया कि इन तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है अौर बैंकाक में ब्रिटिश दूतावास की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है।