Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जेल में बंद थाइलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री शिनावात्रा की तबीयत बिगड़ी - Sabguru News
होम Latest news जेल में बंद थाइलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री शिनावात्रा की तबीयत बिगड़ी

जेल में बंद थाइलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री शिनावात्रा की तबीयत बिगड़ी

0
जेल में बंद थाइलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री शिनावात्रा की तबीयत बिगड़ी

बैंकॉक। थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा को सीने में दर्द, उच्च रक्तचाप और ऑक्सीजन की कमी की परेशानी के बाद उन्हें पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को निर्वासन से लौटने के बाद उन्हें जेल में बंद कर दिया गया था। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अदालत में पेशी के बाद थाईलैंड लौटने पर शिनावात्रा को जेल में डाला गया था। उन्हें तीन मामलों में दस साल की सजा सुनाई गई है।

सुधार विभाग ने एक बयान में कहा कि शिनावात्रा के सीने में दर्द, उच्च रक्तचाप और ऑक्सीजन के स्तर में कमी आने पर उन्हें आज सुबह बैंकॉक के पुलिस अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता था।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि शिनावात्रा (74) को कई बीमारियां हैं। उन्हें देखभाल की जरूरत है। जेल वार्ड उनके इलाज के लिए बेहतर जगह नहीं है। शिनावात्रा 2001 से 2006 तक थाईलैंड के प्रधानमंत्री थे।

उल्लेखनीय है कि शिनावात्रा 2008 में थाईलैंड छोड़कर भाग गए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए अपनी तत्कालीन पत्नी, खुनयिंग पोटजामन ना पोम्बेजरा को रत्चदाफिसेक क्षेत्र में रियायती दरों पर जमीन खरीदने में भी मदद की थी।