बाघसूरी। नसीराबाद तहसील के बाघसूरी गांव स्थित गढ़ परिसर में बैशाख माह की द्वादशी पर शुक्रवार को प्रदोषकाल के तहत ठाकुर औंकार सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर गढ में परंपरागत रूप से अनुष्ठान व पूजा अर्चना कर उन्हें याद किया गया।
ठाकुर के छोटे पुत्र महेन्द्र विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि राठौड़ वंशीय ठाकुर औंकार सिंह राठौड़ बहु प्रतिभा के धनी थे। गढ़ परिसर में धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम बैशाख माह में बीते कई सालों से लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ठाकुर औंकार सिंह अल्प आयु में ही इस्तमरारदार जागीरदार बनाए गए।
अंग्रेजों के शासन काल में अजमेर की प्रमुख 16 जागीरदारी के सनद इस्तमरारदारी ठाकुर औंकार सिंह को सौंपी गई। ब्रिटिशकाल में इन्हें राव साहेब, राव बहादुर आदि पदवियों से नवाजा गया।
शुक्रवार को गढ़ में दिनभर चले विभिन्न कार्यक्रमों के बाद भंडारे कर आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर कामदार कैलाश चंद शर्मा, श्यामसुंदर रोल्या, सांवरलाल भैरूंदियां, राजू सेन, रामकरण गुर्जर, विनोद मेहरा, सांवरसिंह रावत, सुआलाल गुर्जर, मुकेश कुमार, राजेश शर्मा, ललित कुमार शर्मा, सबगुरु न्यूज के संपादक विजय मौर्य, स्वास्तिक मोटर्स के पार्टनर राजेश अंबानी आदि मौजूद थे।