ठाणे। मुम्बई से सटे ठाणे शहर के एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अव्हाड के अंगरक्षकों द्वारा कथित रूप से बेरहमी से पीटे जाने की शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित व्यक्ति अभियंता है। उसने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने कहा है कि पांच अप्रैल की रात कुछ लोग उसके घर आए जिसमे से एक-दो लोग पुलिस की वर्दी में थे और उसे पुलिस स्टेशन में ले जाने की बात कही।
जीप में बैठने के बाद कहा कि अपराध शाखा पुलिस स्टेशन ले जा रहे हैं और बाद में कहा कि मंत्री के बंगले में ले जा रहे हैं। शिकायत में आगे कहा गया है की मंत्री के बंगले में पहुंचने के बाद कुछ अन्य लोगों ने मंत्री के सामने उसकी पिटाई की।
पीड़ित व्यक्ति ने फेसबुक पर मंत्री के खिलाफ लिखा था कि कोरोना को रहने दो। पहले मंत्री अव्हाड से बचाओ। जिसे बाद में उसे हटा लिया था। बाद में उसे वर्तक नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां उसकी शिकायत दर्ज की गई।
इस सम्बन्ध में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद् सदस्य निरंजन डावखरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ट्वीट किया है, जिसकी प्रतियां प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को भी भेजी गई हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।