अजमेर। हुंडई मोटर इंडिया ने टीचर्स डे के उपलक्ष्य में शनिवार को शिवम् हुंडई के परबतपुरा स्थित वर्कशॉप पर थैंक यू टीचर्स कैंप का आयोजन किया। कैंप का शुभारम्भ केंद्रीय विद्यालय के टीचर एमके काजी ने किया।
कैंप में शिवम् हुंडई ने टीचर्स को उनके गाड़ियों की सर्विसेज पर 20% तक लेबर डिस्काउंट, 15% तक वैल्यू एडेड सर्विस डिस्काउंट, फ्री हाई टच पॉइंट सेनेटाइज़शन और फ्री ड्राई वाश जैसी सुविधाएं देकर टीचर्स को सम्मान दिया। कैंप में टीचर्स को गिफ्ट और अपप्रीटिएशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।
हुंडई मोटर इंडिया की ओर से नार्थ जोन के जोनल हेड अनुराग कुमार, रीजनल मैनेजर विवेक सिंह और एरिया मैनेजर अभिषेक जुनेजा ने बताया की इस कैंप के जरिए टीचर कस्टमर्स को सुविधा देकर हम खद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। शिवम् हुंडई के मैनेजिंग डारेक्टर दिनेश गोयल और उत्कर्ष गोयल ने बताया की उनके उपलब्धियों के पीछे उनके टीचर्स का बड़ा योगदान रहा है। इसलिए शिवम हुंडई अपने टीचर कस्टमर्स को तहे दिल से आभार व्यक्त करती है।