Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Tharoor again praised Modi Accepting language challenge - Sabguru News
होम World Asia News शशि थरुर ने फिर की मोदी की प्रशंसा व उनकी भाषा चुनौती को स्वीकार किया

शशि थरुर ने फिर की मोदी की प्रशंसा व उनकी भाषा चुनौती को स्वीकार किया

0
शशि थरुर ने फिर की मोदी की प्रशंसा व उनकी भाषा चुनौती को स्वीकार किया
Shashi Tharoor blame on Padmannabh Swami temple with pm was stopped entering
Shashi Tharoor again accepted Modi's praise and his language challenge
Shashi Tharoor again accepted Modi’s praise and his language challenge

तिरुवनंतपुरम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनकी भाषा चुनौती को स्वीकार किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये “ मलयाला मनोरमा न्यूज कान्क्लेव 2019” को संबोधित किया था। मोदी ने अपने संबोधन के समापन पर रोजाना मातृभाषा को छोड़कर किसी अन्य भारतीय भाषा का प्रत्येक दिन एक शब्द सीखने का सुझाव दिया था ।

मोदी के अच्छे कार्यों की प्रशंसा करने पर सांसद थरुर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के निशाने पर रहे। उन्होंने इसकी चिंता नहीं करते हुए प्रधानमंत्री की आज फिर एक बार सराहना की ।

प्रधानमंत्री के मातृभाषा के अलावा अन्य भारतीय भाषा का एक शब्द सीखने के सुझाव पर थरुर ने दो ट्वीट कर कहा कि वह मोदी की भाषा चुनौती को स्वीकार करते हैं और रोजाना एक शब्द अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में ट्वीट करेंगे ।

तिरुवनंतपुरम से सांसद थरुर ने लिखा, “ मैं इससे हिंदी के प्रभुत्व से हटने का स्वागत करता हूं और खुशी के साथ भाषा की चुनौती को आगे बढ़ाऊंगा।”

उन्होंने लिखा, “ प्रधानमंत्री की भाषा चुनौती के उत्तर में मैं हर रोज अंग्रेजी , हिंदी और मलयालम में एक शब्द ट्वीट करूंगा। दूसरे लोग भी ऐसा कर सकते हैं और इस कड़ी में पहला शब्द बहुलवाद है।” उन्होंने बहुलवाद को मलयालम और अंग्रेजी में भी ट्वीटर पर लिखा । अंग्रेजी में इसे ‘प्लुरलिज्म’ और मलयालम में ‘बहुवचनम’उच्चारित करते हैं।

https://platform.twitter.com/widgets.js