पटना। कोरोना के खतरे के बीच शुक्रवार से शुरू हो रहे बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।
24 मार्च तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कुल 22 बैठकें होंगी। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा। 22 फरवरी को राज्य सरकार बजट पेश करेगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी राशि जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की नई सरकार का यह पहला बजट होगा, जिसे सदन में पहली बार उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पेश करेंगे। आठ से 16 मार्च तक बजट पर विमर्श और मतदान होगा।
विधानमंडल के बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। इस सत्र के दौरान विपक्ष किसानों के मुद्दों के साथ ही महंगाई विशेषकर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमत, भ्रष्टाचार, अपराध तथा कोरोना की कथित फर्जी जांच के सवाल पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।