इस्लामाबाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खान अब्बासी ने कहा है कि अगर अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जेल भी हो जाती है तो वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग(पीएमएल- एन) को जेल की सलाखों के पीछे से चला सकते हैं। समाचार पत्र ‘ द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ’ ने आज यह जानकारी दी।
समाचार पत्र के मुताबिक श्री अब्बासी ने एक मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में कहा कि उनकी गिरफ्तारी को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं वे सिर्फ अनुमानाें पर अाधारित हैं और अगर उन्हें जेल जाती हैं तो वह जेल से भी पार्टी को संचालित कर सकते हैं।
उन्हाेंने कहा कि परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने पार्टी को ऐसे की चलाया था और जेल में रहते हुए उम्मीदवारोंं ने चुनाव जीते थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के फैसले श्री शरीफ के राजनीतिक करियर या राजनीति में उनकी भागीदारी पर कोई असर नहीं डाल सकते हैं क्याेंकि सेना के शासनकाल में भी उनके राजनीतिक करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ा था और अब अगर ऐसा होता है तो भी इससे कोई असर नहीं पडेगा।