![फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल 12 अगस्त को होगी रिलीज फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल 12 अगस्त को होगी रिलीज](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/07/film-Gunjan-Saxena-The-Kargil-Girl.jpg)
![The film Gunjan Saxena The Kargil Girl will be released on August 12](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/07/film-Gunjan-Saxena-The-Kargil-Girl-300x200.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
जाह्नवी फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ को लेकर काफी चर्चा में है। जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म से जुड़ा अपना एक लुक शेयर कर बताया है कि उनकी ये फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।
जाह्नवी कपूर ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ लिखा, कारगिल युद्ध में भारत की पहली महिला वायु सेना अधिकारी की कहानी आपके सामने लाते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। उम्मीद है कि ये जर्नी मेरी तरह आपको भी काफी प्रभावित करेगी। ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा अंगद बेदी, मानव विज और पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे। पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में जाह्नवी के पिता के किरदार में नजर आयेंगे।