जयपुर। राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज विधानसभा में बताया कि वर्ष 2019-20 में निजी स्कूल में प्रवेश दिये गये विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर, खेरवाड़ा, धरियावाद के 302 बीपीएल विद्यार्थियों की फीस पुनर्भरण की पहली किस्त का भुगतान आगामी अप्रैल में कर दिया जायेगा।
डोटासरा ने प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि इन 302 विद्यार्थियों की फीस के पुनर्भरण की पहली किस्त की रूप में 2 हजार 800 रुपये प्रति विद्यार्थी के हिसाब से 8 लाख 50 हजार रुपये भुगतान किया जाना बाकी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस किस्त की राशि का भुगतान बजट पारित होते ही अप्रैल में कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि गत सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 का 138 करोड़ 47 लाख 41 हजार 473 रुपयों का भुगतान बकाया छोड़ा गया था। इस राशि का भुगतान भी वर्तमान सरकार द्वारा ही किया जा रहा है।
इससे पहले डोटासरा ने विधायक अमृतलाल मीणा के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर, सराड़ा, सेमारी एवं झल्लारा क्षेत्र में वर्ष 2019-20 में कुल 302 बालक-बालिकाओं को प्रवेश दिया गया था। इन 302 विद्यार्थियों में विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर की पंचायत समिति सलूम्बर के 139 विद्यार्थी, पंचायत समिति सराड़ा के 31 विद्यार्थी तथा सेमारी के कुछ भाग के 45 विद्यार्थी शामिल थे। इसी प्रकार खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र स्थित पंचायत समिति सेमारी के शेष भाग के 30 विद्यार्थियों सहित विधानसभा क्षेत्र धरियावाद की पंचायत समिति झल्लारा के 57 विद्यार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों का वर्ष 2019-20 की प्रथम किस्त का भुगतान प्रक्रियाधीन है।