सबगुरु न्यूज़, गुरुग्राम । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर सोमवार को भारत आ रहे हैं। वह गुरुग्राम में अपने लग्जीरियस रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘ट्रंप टावर्स’ को लॉन्च करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप की रियल्टी कंपनी ‘ट्रंप ऑर्गनाइजेशन’ इसका निर्माण करेगी। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ‘ट्रंप ऑर्गनाइजेशन’ के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं।गुरुग्राम में टावर्स बनाने के लिए ट्रंप ऑर्गनाइजेशन से ब्रांड लाइसेंस एग्रीमेंट डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले ही हो गया था। इसके तहत ट्रंप टावर्स गोल्ड कोर्स एक्सटेंशन रोड पर बनाए जाएंगे और गुरुग्राम की सबसे ऊंची इमारत होंगे। पांच साल में इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की बात कही जा रही है।
अपने कार्यक्रम के तहत डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुग्राम के अलावा कोलकाता, मुंबई और पुणे भी जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली में 23 और 24 फरवरी को होने वाले ‘ग्लोबल बिजनेस समिट’ के एक सेशन को भी संबोधित करेंगे। कोलकाता में ‘ट्रंप टावर्स’ के तहत जल्द ही 137 लक्जरी यूनिट का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। जबकि, मुंबई में 78 मंजिला ‘ट्रंप टावर्स’ निर्माणाधीन है और इसके अगले साल पूरे होने की संभावना है। वहीं, पुणे में भी ‘ट्रंप टावर्स’ प्रोजेक्ट जल्द शुरू किए जाने की उम्मीद है।
विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो