Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46 The hard work of the Roda kheda school staff brought fruition - Sabguru News
सबगुरु न्यूज-सिरोही। विद्यालय को आगे बढ़ाने में शिक्षकों का योगदान कितना आवश्यक है ये सीलदर पीईईओ के अधीनस्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोड़ा खेड़ा के शिक्षकों ने बताया दिया। सम्पूर्ण मापदंड पूर्ण करने के कारण ही इस विद्यालय को प्रधानमंत्री पद्मश्री योजना में शामिल किया गया है। इससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
संस्था प्रधान दिप्ती राठौड़ ने बताया कि इस योजना से स्कूल को पूरी तरह से माडर्न बनाया जायेगा। बिल्डिंग अपग्रेड की आयेगी। क्लासरूम स्मार्ट होगे लाइब्रेरी को टेक फ्रेंडली बनाया जायेगा। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्ले स्कूल तैयार किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कुसुम कंवर देवड़ा, पूर्वप्रधान प्रज्ञाकंवर देवडा उगमसिंह देवडा, एसएमसी अध्यक्ष कुलदीपसिह देवड़ा, हीरा सिंह, राजूसिंहं, दलपत सिंह, गोपाल सिंह, केराराम चौधरी, पदमाराम चौधरी, धनाराम भीलऔर शिक्षक बंधु उपस्थित थे। अंत में ग्रामीणों ने संस्थाप्रधान व शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यूं विद्यालय प्राथमिक है। इसे उच्च प्राथमिक किए जाने की आवश्यकता है। इसके अपग्रेड नहीं होने से गांव के कई बच्चे पांचवी के बाद शिक्षा छोड़ दे रहे हैं।
-पूरे करने थे ये मापदंड
इस योजना के थ जो बेंचमार्क निर्धारित किये गए थे उनमें एलीमेंट्री सेटअप (कक्षा 1 से 5 एवं 1 से 8 तक) तथा सैकेण्डरी सेटअप (कक्षा 6 से 12 तक) में स्कूलों में नामांकन राज्य के औसत नामांकन से अधिक होना शामिल था। इसके साथ-साथ अच्छी कंडीशन में विद्यालयों का पक्का भवन, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, हाथ धोने के लिए अलग से सुविधा, सभी शिक्षकों के पास गाइडलाइन के अनुरूप आईडी कार्ड, बैरियर फ्री एक्सेस रैम्प, सुरक्षा पर फोकस, विद्युत कनेक्शन, लाइब्रेरी एवं खेलकूद गतिविधियों के लिए आवश्यक सुविधाएं जैसे पैरामीटर्स शामिल है। सिरोही में इस योजना में शामिल स्कूलों में जिले के सुदूर स्थित रोडाखेड़ा स्कूल ने भी ये मापदंड पूरे किए हैं।