Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का असर भारतीय बाजार पर रहा - Sabguru News
होम Breaking अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का असर भारतीय बाजार पर रहा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का असर भारतीय बाजार पर रहा

0
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का असर भारतीय बाजार पर रहा
The impact of the fall on the international level was on the Indian market
The impact of the fall on the international level was on the Indian market
The impact of the fall on the international level was on the Indian market

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजार में रही गिरावट के साथ ही घरेलू स्तर पर कमजोर औद्योगिक प्रदर्शन से बनी नकारात्मकधारणा के कारण हुई बिकवाली से बुधवार को शेयर बाजार लुढ़क गया। बीएसई का सेंसेक्स 229 अंक और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 73 अंक उतर गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 229.02 अंक गिरकर 40116.06 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 73 अंक उतरकर 11840.45 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.77 प्रतिशत उतरकर 14660.03 अंक पर और स्मॉलकैप 1.13 प्रतिशत गिरकर 13344.69 अंक पर रहा।

बीएसई में अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिसमें घातु में 2.29 प्रतिशत, रियलटी 1.99 प्रतिशत, बैंकिंग 1.91 प्रतिशत और बेसिक मटेरियल्स 1.60 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में एनर्जी 1.60 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2938 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1613 गिरावट में रहे जबकि 957 बढ़त में और 168 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर लगभग सभी प्रमुख बाजार गिरावट में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.54 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.89 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.85 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.82 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.86 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.33 प्रतिशत शामिल है।