रायपुर । कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री आर.के. सिंह ने गुरुवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चौपट हो गई थी। देश हित में उनकी पार्टी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से समर्थन वापस लिया।
छत्तीसगढ के एक दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय राज्य मंत्री आर.के. सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वहां की स्थिति बेहतर करने की कोशिश के लिए पीडीपी संग सरकार बनाई थी। मगर महबूबा सरकार जवानों के साथ बदसलूकी करने वालों पर कार्रवाई नहीं करने से सेना का मनोबल गिरा इसको देखते हुए भाजपा ने समर्थन वापस लेने का फैसला किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी हालत में राष्ट्र विरोधी तत्वों को पनपने नहीं देगी इसके लिए चाहे उसे कितनी बड़ी कुर्बानी देनी पड़े। जम्मू कश्मीर की स्थिति एवं भविष्य की कार्य योजना से जुड़े सवाल पर कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है । देश की स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने गठबंधन तोड़ा और भविष्य में अपेक्षित कार्यवाही होगी, इसके अच्छे परिणाम भी आएंगे।