नई दिल्ली। राज्य सभा में आज राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा ने बिहार विधान सभा में महिला विधायकों के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला उठाने का प्रयास किया जिसकी अनुमति नहीं मिली।
वित्त विधेयक पर चर्चा से पहले झा ने महिला विधायकों के साथ दुर्व्यवहार का मामला उठाने का प्रयास किया लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसकी अनुमति नहीं दी। नायडू ने कहा कि यह राज्य का मामला है, इसलिए इसे सदन में नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने कहा कि पहले भी सदस्यों ने महाराष्ट्र से जुड़े एक मामले को उठाने का प्रयास किया था जिसकी अनुमति उन्होंने नहीं दी थी।
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि किसी राज्य में यदि अन्याय होता है तो सभापति उस पर चर्चा की अनुमति दे सकते हैं। इसके बाद वित्त विधेयक पर चर्चा शुरू हो गयी।