Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिरोही में बेटियों को द केरला स्टोरी मूवी निशुल्क दिखाने की व्यवस्था कर रहे भामाशाह - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood सिरोही में बेटियों को द केरला स्टोरी मूवी निशुल्क दिखाने की व्यवस्था कर रहे भामाशाह

सिरोही में बेटियों को द केरला स्टोरी मूवी निशुल्क दिखाने की व्यवस्था कर रहे भामाशाह

0
सिरोही में बेटियों को द केरला स्टोरी मूवी निशुल्क दिखाने की व्यवस्था कर रहे भामाशाह

सिरोही। लव जेहाद व धर्मांतरण का पर्दाफाश करते हुए सच्ची दर्द भरी घटनाओं पर आधारित हिंदू लड़कियों की आपबीती की कहानी ‘द केरल स्टोरी’ सिरोही जिले की बेटियों को दिखाने के लिए भामाशाह आगे आ रहे हैं और इसको लेकर शनिवार को सिरोही के साईं लक्ष्मी थिएटर में करीब तीन सौ बेटियों ने यह फिल्म निशुल्क देखी।

द केरला स्टोरी फिल्म को सिरोही की बेटियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और बड़ी संख्या में आसपास के गांव से भी इसे देखने के लिए वेद थिएटर पहुंच रही है। निशुल्क शो आयोजित करने के संयोजक हेमंत पुरोहित बताते हैं कि जन जागरण व जागरूकता के लिए हमारे प्रवासी भामाशाह आगे आ रहे हैं और उनके सहयोग से शुक्रवार को अनिलसिंह राजपुरोहित कीवरली की ओर से पूरा शो बुक करवा कर बालिकाओं को इस फिल्म को निशुल्क दिखाया गया।

इस मौके पर गुरु जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया की देखरेख में भाजपा शहर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपालसिंह चारण, एडवोकेट वीरेंद्र चौहान, ललित प्रजापत, अरुण ओझा, सज्जनसिंह राजपुरोहित, तगसिंह, शरत कुमार आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।

बेटियां गुमराह होने से बचे

फिल्म फिल्म शो प्रारंभ होने से पहले पायल परसरामपुरिया ने मातृशक्ति से मुखातिब होकर अपील कर कहा कि हमारी संस्कृति, धर्म व आस्था पर प्रहार षडयंत्र पूर्वक किया जा रहा है बेटियों को गुमराह करने की कोशिश हो रही है उसके लिए हमारी मातृशक्ति को जागरूक होना होगा और हमारे संस्कारों व माता-पिता की बताई बातों का अनुसरण करना चाहिए।

लगे नारे, हनुमान चालीसा का पाठ हुआ

फिल्म शुरू होने से पहले बेटियों ने थिएटर में खड़े होकर राष्ट्रगान में भाग लिया और भारत माता की जय के नारे लगाए, उससे पहले सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ करके जागरूकता के लिए एकजुट होने पर सभी ने जोर दिया। फिल्म शो के दौरान आयोजकों की ओर से बेटियां को निशुल्क पेय पदार्थ सहित वेफर नमकीन की व्यवस्था की गई। मातृशक्ति ने निशुल्क शो दिखाने की व्यवस्था के लिए भामाशाह का धन्यवाद ज्ञापित किया।