नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने निर्भया मामले के एक दोषी मुकेश सिंह की तरफ से दायर की गयी दया याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। इससे पहले गृह मंत्रालय ने दया याचिका को खारिज करने संबंधी सिफारिश राष्ट्रपति को भेजी थी।
विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह,पवन गुप्ता और मुकेश सिंह को दिसंबर 2012 में निर्भया के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में फांसी की सजा सुनाई गई हैं और इन्हें 22 जनवरी को तिहाड़ जेल में फांसी देने का आदेश दिया गया था।
बचाव पक्ष ने इस मामले में बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान कहा था कि दोषियों को 22 जनवरी को फांसी नहीं दी जा सकती है क्योंकि इस मामले के एक दोषी की दया याचिका पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अब राष्ट्रपति ने मुकेश की दया याचिका को खारिज कर दिया है।