Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रेलवे बोर्ड ने हमसफर एक्सप्रेस का नाम किया चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस
होम Breaking रेलवे बोर्ड ने हमसफर एक्सप्रेस का नाम किया चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस

रेलवे बोर्ड ने हमसफर एक्सप्रेस का नाम किया चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस

0
रेलवे बोर्ड ने हमसफर एक्सप्रेस का नाम किया चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस
The Railway Board named Hamasafar Express as the Champaran Hamasafar Express
The Railway Board named Hamasafar Express as the Champaran Hamasafar Express
The Railway Board named Hamasafar Express as the Champaran Hamasafar Express

गोरखपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह की याद में रेलवे बोर्ड ने कटिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर गाडी संख्या 15705/15706 एक्सप्रेस का नाम बदलकर ‘चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस’ रख दिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पिछले सप्ताह रेलवे बोर्ड ने इस नयी ट्रेन की घोषणा की थी। यह ट्रेन नियमित रूप से 13 अप्रैल से गोरखपुर के रास्ते कटिहार से दिल्ली के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी।

रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार रेलवे बोर्ड से बात की गयी है और जल्द ही यह महत्वपूर्ण हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर से रोजाना चलने लगेगी। इससे दिल्ली जाने वाले पूर्वांचल के यात्रियों की राह और आसान हो जायेगी। इस ट्रेन में वातानूकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोच लगाये जायेंगे।