राजकोट। भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को यहां राजकोट में दूसरे मैच में बतौर ओपनर सबसे तेज़ 7000 रन पूरे कर लिये और इस मामले में वह हाशिम अमला और सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गये हैं।
रोहित ने भारतीय पारी में 42 रन की पारी खेली जिसके साथ उनके वनडे में कुल 8996 रन हो गये हैं। यह उनका 223वां वनडे है। रोहित ने एक ओपनर के तौर पर सबसे तेज़ 7000 रन 137 पारियों में पूरे किये हैं जबकि पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन ने यह उपलब्धि 160 पारियों में हासिल की थी जो अब सूची में तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ अमला ने 147 पारियों में सबसे तेज़ 7000 रन बनाये थे और वह सूची में दूसरे नंबर पर खिसक गये हैं।
उपकप्तान रोहित चौथे भारतीय ओपनर हैं जिन्होंने 7000 रनों का यह आंकड़ा छूआ है। उनके अलावा सचिन, सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग के नाम यह उपलब्धि दर्ज है। 32 वर्षीय रोहित वनडे में अपने 9000 रनों के आंकड़े से भी अब मात्र चार रन दूर हैं। वह पहले वनडे में 10 रन बनाकर आउट हुये थे।