Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
'The Script of Life' campaign begins on Guru Nanak's 550th birth anniversary - Sabguru News
होम Popular Trends गुरु नानक की 550 जयंती पर ‘द स्क्रिप्ट आफ लाइफ’ अभियान प्रारंभ

गुरु नानक की 550 जयंती पर ‘द स्क्रिप्ट आफ लाइफ’ अभियान प्रारंभ

0
गुरु नानक की 550 जयंती पर ‘द स्क्रिप्ट आफ लाइफ’ अभियान प्रारंभ
'The Script of Life' campaign begins on Guru Nanak's 550th birth anniversary
'The Script of Life' campaign begins on Guru Nanak's 550th birth anniversary
‘The Script of Life’ campaign begins on Guru Nanak’s 550th birth anniversary

नई दिल्ली। सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक की 550 वीं जयंती के अवसर पर देश में ‘द स्क्रिप्ट आफ लाइफ’ अभियान प्रारंभ किया गया है।

इस अभियान का मकसद विश्व को गुरु नानक की शिक्षाओं के करीब लाना है। यह अपने किस्म का पहला डिजिटल मीडिया अभियान है जिसमें समानता, महिला, सशक्तीकरण, अलग पंथों के लिए सहिष्णुता और सेवा पर गुरु नानक देव की शिक्षाएं एक समृद्ध तथा मूल्यवान जीवन का आधार बनाती है ।

द स्क्रिप्ट आफ लाइफ के माध्यम से गुरु नानक देव की नैतिक शिक्षाओं और मूल्यों का रचनात्मक ढंग से प्रचार प्रसार किया जायेगा। इस अभियान में कलाकार, संगीतकार, लेखक और कवि संवाद कर विश्व के सभी समुदायों के बीच संबंधों को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।

अभियान के विषय में जानकारी देते हुए अमेरिका में नेशनल सिख अभियान के सह संस्थापक डा. रजवंत संह ने कहा, “स्क्रिप्ट आफ लाइफ गुरु नानक के अनमोल संदेशों को सभी लोगों खासकर युवाओं के बीच पहुंचाने के लिए है। गुरु नानक किसी एक समुदाय के नहीं हैं। वह अपने समय से बहुत आगे थे और आज उनकी शिक्षाएं अत्यंत प्रासंगिक हैं। उनके संदेशों को सभी पृष्ठभूमियों के लोगों ने पसंद किया है और उससे एक मजबूत सामाजिक संरचना बनाने में मदद मिली, जो दबे कुचले लोगों को सम्मान देती है।

हम चाहते हैं कि लोग गुरु नानक को एक वैश्विक गुरु के रुप में जाने क्योंकि उनके विचार लोगों को एक साथ ला सकते हैं। विश्व में ध्रुवीकरण और घृणा की घटनाएं बढ़ रही है और हमें ऐसे संदेश देने चाहिए जो सभी लोगों के बीच सौहार्द और प्रेम का माहौल बनाने में मददगार हो सकें।’’

दिल्ली के उद्यमी और अभियान के सह अध्यक्ष जगदीप सिंह और इकबाल सिंह ने बताया कि इसे इस बात को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है कि युवा एक बेहतर कल के लिए दुनिया को बदल सकते हैं। दोनों ने उम्मीद जतायी कि अभियान को लाेकप्रियता मिलेगी और यह प्रबुद्ध भागीदारों के साथ सामुदायिक निर्माण की गतिविधियों, पारंपरिक गतिविधियों जैसे लंगर, सेवा और पौधारोपण में आधुनिक बदलाव लाने में सहायक होगा।

अभियान के प्रचार प्रसार का जिम्मा संभाल रहे राजू चड्ढा ने बताया कि इसे डिजिटल मडिया के सभी चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जायेगा और इसे विभिन्न माध्यमों से एक करोड़ 60 लाख लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। अमेरिका में भी नेशनल सिख अभियान ऐसा ही एक अभियान शुरू कर रहा है ।