Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नए शिखर पर शेयर बाजार : सेंसेक्स 403 अंक उछला, निफ्टी 115 अंक सुधरा - Sabguru News
होम Breaking नए शिखर पर शेयर बाजार : सेंसेक्स 403 अंक उछला, निफ्टी 115 अंक सुधरा

नए शिखर पर शेयर बाजार : सेंसेक्स 403 अंक उछला, निफ्टी 115 अंक सुधरा

0
नए शिखर पर शेयर बाजार : सेंसेक्स 403 अंक उछला, निफ्टी 115 अंक सुधरा
The Sensex rose 403 points in the stock market
The Sensex rose 403 points in the stock market
The Sensex rose 403 points in the stock market

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच रिएल्टी, सीडी और दूरसंचार समूहों में हुई तेज लिवाली के दम पर बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 403.29 अंक की तेज छलांग लगाकर 46,666.46 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.85 अंक की उछाल के साथ 13,682.70 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ।

जनवरी से यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के दाम बढा़ने की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की घोषणा से निवेशकों ने कंपनी में जमकर निवेश किया। कंपनी के शेयरों के दाम आज 1.89 प्रतिशत बढ़ गए। एचडीएफसी आज सेंसेक्स की सबसे कमाऊ कंपनी रही। बाजार विश्लेषकों के अनुसार कोरोना वैक्सीन और अर्थव्यवस्था में जल्द सुधार की उम्मीद से बाजार में निवेश धारणा मजबूत रही जिससे विदेशी शेयर बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी तेजी में रहे।

सेंसेक्स आज बढ़त में 46,573.31 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 46,704.97 अंक के दिवस के उच्चतम और 46,402.20 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.87 प्रतिशत की तूफानी बढ़त के साथ 46,666.46 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियां हरे निशान में और नौ लाल निशान में रहीं।

निफ्टी की शुरुआत भी तेजी में 13,663.10 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान 13,692.35 अंक के दिवस के उच्चतम और 13,606.45 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.85 प्रतिशत की तेजी में 13,682.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 36 कंपनियां तेजी में और 14 गिरावट में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों पर भी निवेशक मेहरबान रहे। बीएसई का मिडकैप 0.87 प्रतिशत यानी 154.04 अंक की तेजी में 17,887.91 अंक पर और स्मॉलकैप 0.88 प्रतिशत यानी 155.96 अंक की बढ़त में 17,852.13 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में आज  3,198 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,859 में तेजी और 1,165 में गिरावट रही जबकि 174 कंपनियों के शेयरों के दाम स्थिर बंद हुए।

बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांक बढ़त में रहे। रिएल्टी के सूचकांक में 5.03 प्रतिशत, सीडी में 2.39 प्रतिशत, दूरसंचार में 1.75 प्रतिशत, बेसिक मैटेरियल्स में 0.80 प्रतिशत, सीडीजीएस में 1.42 प्रतिशत, ऊर्जा में 0.31 प्रतिशत, एफएमसीजी में 0.66 प्रतिशत, वित्त में 0.72 प्रतिशत, स्वास्थ्य में 0.78 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल्स में 1.20 प्रतिशत, आईटी में 1.02 प्रतिशत, यूटिलिटीज में 0.29 प्रतिशत, ऑटो में 0.93 प्रतिशत, बैंकिंग में 0.03 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तु में 1.39 प्रतिशत, धातु में 1.75 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 0.56 प्रतिशत, बिजली में 0.56 प्रतिशत, टेक में 1.14 प्रतिशत तथा पीएसयू में 0.41 प्रतिशत की तेजी रही।

विदेशी बाजारों में आज तेजी का रुख रहा। यूरोपीय बाजार में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरूआती करोबार में 1.07 प्रतिशत तथा जर्मनी का डैक्स 1.51 प्रतिशत की बढ़त में रहा। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगशैंग 0.97 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोप्सी 0.54 प्रतिशत तथा जापान का निक्केई 0.26 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.01 प्रतिशत की गिरावट रही।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 21 बढ़त में और नौ गिरावट में रहीं। एचडीएफसी में 3.11 प्रतिशत, ओएनजीसी में 2.69 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 2.35 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 2.17 प्रतिशत, टाइटन में 2.14 प्रतिशत, टीसीएस में 1.89 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.89 प्रतिशत, पावर ग्रिड में 1.74 प्रतिशत, एलएंडटी में 1.71 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.46 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.28 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.08 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 1.04 प्रतिशत, इंफोसिस में 0.98 प्रतिशत, सन फार्मा में 0.85 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया में 0.71 प्रतिशत, आईटीसी में 0.45 प्रतिशत, मारुति में 0.43 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 0.30 प्रतिशत, रिलायंस में 0.10 प्रतिशत तथा कोटक बैंक में 0.07 प्रतिशत की तेजी रही।

इनके अलावा आईसीआईसीआई बैँक के शेयरों के दाम 1.09 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक के 0.94 प्रतिशत, एनटीपीसी के 0.90 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट के 0.76 प्रतिशत, टेक महिंद्रा के 0.59 प्रतिशत, एचसीएल टेक के 0.51 प्रतिशत, बजाज फिन सर्व के 0.48 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक के 0.42 प्रतिशत और एक्सिस बैंक के 0.16 प्रतिशत लुढ़क गए।