मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों और देश में काेरोना वायरस संक्रमण पीड़ितों की संख्या में बढोतरी होने के बावजूद आईटी, टेक , फार्मा और बैैंकिंग जैसे समूहों की कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 419.87 अंक उछलकर 36471.68 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 121।75 अंक बढ़कर 10739.95 अंक पर रहा। दिग्गज और मझौली कंपनियों में जहां लिवाली देखी गयी वहीं छोटी कंपनियों में बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.71 प्रतिशत बढ़कर 13323.98 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत टूटकर 12642.26 अंक पर रहा।
बीएसई में आईटी समूह में सबसे अधिक 4.14 प्रतिशत, टेक 3.07 प्रतिशत, बैंक 1.22प्रतिशत, फार्मा 1.22 प्रतिशत और ऑटो 1.20 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कंपनियों में से 2770 में कारोबार हुआ जिसमें से 1078 बढ़त में और 1528 गिरावट में रहे जबकि 164 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर अधिकांश सूचकांक लाल निशान में रहे। चीन का शंघाई कंपोजिट 4.50 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.76 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स् 0.58 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.53 प्रतिशत फिसल गया।
बीएसई का सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी लेकर 36401.20 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 36038 .41 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर कारोबार अंतिम चरण में यह 36524.62 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिवस के 36051.81 अंक की तुलना में 419.87 अंक अर्थात 1.61 प्रतिशत बढ़कर 36417.68 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 88 अंकों की तेजी के साथ 10706.20 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 10755.30 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। सत्र के दौरान बिकवाली के दबाव में यह 10595.20 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 10618.20 अंक की तुलना में 121.75 अंक अर्थात 1.15 प्रतिशत बढ़कर 10739.95 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 26 हरे निशान में जबकि 24 लाल निशान में रही।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में इंफोसिस 9.56 प्रतिशत, महिंद्रा 3.81 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 3.31 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 2.98 प्रतिशत, कोटक बैंक 2.47 प्रतिशत, एचसीएलटेक 2.02 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.80 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.68 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.53प्रतिशत, मारूति 1.31प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.28 प्रतिशत, एल एंड टी 1.01 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.98 प्रतिशत , एचडीएफसी 0.92 प्रतिशत , सन फार्मा 0.90 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.77 प्रतिशत और हिन्दुस्तान यूनिलीवचर 0.57 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में टेक महिंद्रा 2.54 प्रतिशत, आईटीसी 2.34प्रतिशत, एनटीपीसी1.42 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.04 प्रतिशत, टाईटन 0.88 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.29 प्रतिशत, एयरटेल 0.27 प्रतिशत, रिलायंस 0.14 प्रतिशत,
आेएनजीसी 0.13 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.12 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.10 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.08 प्रतिशत शामिल है।