Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महाराष्ट्र : चव्हाण बोले - एक दो दिन में स्थिति हो जायेगी स्पष्ट - Sabguru News
होम Breaking महाराष्ट्र : चव्हाण बोले – एक दो दिन में स्थिति हो जायेगी स्पष्ट

महाराष्ट्र : चव्हाण बोले – एक दो दिन में स्थिति हो जायेगी स्पष्ट

0
महाराष्ट्र : चव्हाण बोले – एक दो दिन में स्थिति हो जायेगी स्पष्ट
The situation of coalition government in Maharashtra will be clear in a couple of days
The situation of coalition government in Maharashtra will be clear in a couple of days
The situation of coalition government in Maharashtra will be clear in a couple of days

मुंबई। महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार के गठन हो लेकर चल रही बातचीत में अहम भूमिका निभा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा कि शिव सेना के नेताओं के साथ एक बैठक होगी और सभी बातें एक-दो दिनों में स्पष्ट हो जायेंगी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली से कांग्रेस के कुछ बड़े नेता आज मुंबई आ रहे हैं जिसके बाद कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेताओं की शिव सेना नेताओं के साथ बैठक होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के गठन के बारे में सारी बातें एक दो दिन में साफ हो जायेगी।

राक्रांपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत में शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर सहमति बन गयी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के दिल्ली स्थिति आवास में गुरुवार को हुयी बैठक में राज्य में शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने को हरी झंडी दी गयी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बातचीत के लिए नियुक्त पार्टी नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खडगे तथा के सी वेणुगोपाल ने पवार से बातचीत की। बैठक में कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण, राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार, सुप्रिया सुले, नवाब मलिक तथा अन्य नेता मौजूद थे।

बैठक के बाद चव्हाण तथा मलिक ने कहा “आज कांग्रेस तथा राकांपा नेताओं की यहां बैठक हुई और सरकार के गठन को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया। कांग्रेस तथा राकांपा का सरकार बनाने से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा का दौर खत्म हो गया है और दोनों पक्ष सरकार बनाने को लेकर एकमत हैं।”

उन्होंने कहा कि गठबंधन के अन्य नेताओं के साथ भी विचार किया जाना है और इस बारे में दोनों दलों के वरिष्ठ नेता शुक्रवार को मुंबई में गठबंधन के अन्य दलों के नेताओं से बातचीत करेंगे।