Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
The Sorex fell by 1000 points and the Nifty fell by 300 points due to the impact of Korean - Sabguru News
होम Business कोराेना का असर, सेंसेक्स-निफ्टी औंधे मुंह गिरे

कोराेना का असर, सेंसेक्स-निफ्टी औंधे मुंह गिरे

0
कोराेना का असर, सेंसेक्स-निफ्टी औंधे मुंह गिरे
The Sorex fell by 1000 points and the Nifty fell by 300 points due to the impact of Korean
The Sorex fell by 1000 points and the Nifty fell by 300 points due to the impact of Korean

मुंबई। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट देखी गयी। सेंसेक्स 1000 अंक और निफ्टी 300 अंक से अधिक टूट गये।

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स गुरुवार के बंद 38470.61 की तुलना में 863 अंक नीचे 37613.96 पर खुला और बिकवाली के दबाव में टूटता हुआ 35011.09 अंक तक गिरा। इसके बाद मामूली सुधरकर फिलहाल 1054 अंक नीचे 37416.91 अंक पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 11000 अंक से नीचे उतर गया। निफ्टी फिलहाल 10954.80 पर 315 अंक नीचे है।

बीएसई के समूहों में धातु में सर्वाधिक 4.40 प्रतिशत की गिरावट रही। बैंकिंग समूह का सूचकांक 3.46 प्रतिशत, वित्त का 3.39, ऊर्जा का 3.22, रियलिटी का 3.09, तेल एवं गैस का 2.58, बिजली का 2.49, इंडस्ट्रियल्स का 2.38, यूटिलिटीज का 2.23, दूरसंचार का 2.22, एफएमसीजी का 1.95, बुनियादी वस्तुओं का 1.89, पूँजीगत वस्तुओं का 1.72, टेक का 1.67, आईटी का 1.39, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद का 1.37, स्वास्थ्य का 1.25 और सीडीजीएंडएस का 0.97 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर 6.51 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक के 6.19, इंडसइंड बैंक के 5.62, एचडीएफसी के 3.90, आईसीआईसीआई बैंक के 3.67, ओएनजीसी के 3.62, आईटीसी के 3.27, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 3.16, एक्सिस बैंक के 2.90, एनटीपीसी के 2.69, पावरग्रिड के 2.53, बजाज फाइनेंस के 2.51, इंफोसिस के 2.04 और एलएंडटी के 2.01 प्रतिशत लुढ़क गये।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 1.75, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.73, भारती एयरटेल में 1.53, एचडीएफसी बैंक में 1.46, टेक महिंद्रा में 1.39, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 1.33, हीरो मोटोकॉर्प में 1.29, टाइटन में 1.28, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.17, सनफार्मा में 0.98, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.91, नेस्ले इंडिया में 0.85 और टीसीएस में 0.70 प्रतिशत की गिरावट रही।

सेंसेक्स में सिर्फ तीन कंपनियाँ बढ़त में रहीं। बजाज ऑटो के शेयर 1.20 फीसदी, मारुति सुजुकी के 1.03 फीसदी और एशियन पेंट्स के 0.13 फीसदी चढ़े।