Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कच्चे तेल के उफान के दम पर तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार - Sabguru News
होम Business कच्चे तेल के उफान के दम पर तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार

कच्चे तेल के उफान के दम पर तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार

0
कच्चे तेल के उफान के दम पर तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार
The stock market closed in the boom due to crude oil boom
The stock market closed in the boom due to crude oil boom
The stock market closed in the boom due to crude oil boom

मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच निवेशक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के करीब नौ माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से उत्साहित रहे जिससे घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए।

ओएनजीसी और एनटीपीसी में निवेशकों के जमकर पैसा लगाने से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 139.13 अंक की बढ़त में 46,099.01 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.55 अंक उछलकर 13,513.85 अंक पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, घरेलू बाजार में वाहन बिक्री के आंकड़े भी बाजार धारणा के अनुकूल रहे, जिससे बाजार में मांग में सुधार की संभावना को बल मिला। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के शुक्रवार को जारी संशोधित आँकड़ों के अनुसार, नवंबर में देश में 2,64,898 यात्री वाहन बिके जो पिछले साल नवंबर के 2,53,139 इकाई की तुलना में 4.65 प्रतिशत अधिक है। दुपहिया वाहनों की बिक्री में 13.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। नवंबर 2019 में देश में 14,10,939 दुपहिया वाहन बिके थे। इस साल नवंबर में यह आँकड़ा 16,00,379 इकाई पर पहुँच गया। इनमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 14.90 प्रतिशत बढ़कर 10,26,705 इकाई पर और स्कूटरों की बिक्री 9.29 फीसदी की वृद्धि के साथ 5,02,561 इकाई रही।

कच्चे तेल की कीमतों में आयी तेजी भी अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत देती है, जिससे निवेशकों का मनोबल बढ़ा। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल मार्च के बाद पहली बार 50 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचा। हालांकि, कोरोना वैक्सीन संबंधित प्रगति से निवेशक सशंकित हैं और वैश्विक परिदृश्य भी निवेश धारणा के प्रतिकूल रहा, जिसका दबाव भी शेयर बाजार पर रहा।

यूरोपीय बाजारों पर ब्रेग्जिट का मुद्दा हावी रहा, जिससे शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.68 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 1.06 प्रतिशत की गिरावट में रहा। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया । चीन का शंघाई कंपोजिट 0.77 प्रतिशत तथा जापान का निक्केई 0.39 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया का कोप्सी 0.86 प्रतिशत तथा हांगकांग का हैंगशैंग 0.36 प्रतिशत की तेजी में रहा।

सेंसेक्स आज तेजी में 46,060.32 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 46,309.63 अंक के दिवस के उच्चतम और 45,706.22 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.30 प्रतिशत की छलांग लगाकर 46,099.01 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां तेजी में और 12 गिरावट में रहीं। ओएनजीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील और आईटीसी के शेयरों में आज सर्वाधिक लिवाली रही।

निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। निफ्टी भी बढ़त में 13,512.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 13,579.35 अंक के दिवस के उच्चतम और 13,402.85 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.26 प्रतिशत उछलकर 13,513.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 24 कंपनियां तेजी में और 26 गिरावट में रहीं। ओएनजीसी निफ्टी में भी सबसे कमाऊ कंपनी रही। इसके अलावा एनटीपीसी, गेल, कोल इंडिया और टाटा स्टील के शेयरों के दाम भी चमके।

दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा निवेशकों का ध्यान आज मंझोली और छोटी कंपनियों पर कम रहा। बीएसई का मिडकैप 0.15 प्रतिशत यानी 26.06 अंक सुधरकर 17,521.32 अंक पर और स्मॉलकैप 0.51 प्रतिशत यानी 89.50 अंक की तेजी में 17,552.58 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में आज कुल 3,118 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,750 में तेजी और 1,220 में गिरावट रही जबकि 148 कंपनियों के शेयरों के दाम टिके रहे।

बीएसई के 20 समूहों में से पांच समूह के सूचकांक गिरावट में रहे जबकि 15 समूहों में बढ़त रही।

स्वास्थ्य समूह के सूचकांक 0.43 प्रतिशत, टेक के 0.26 प्रतिशत, आईटी के 0.25 प्रतिशत, ऑटो के 0.20 प्रतिशत तथा दूरसंचार के 0.10 प्रतिशत लुढ़क गये।

इनके अलावा यूटीलिटीज में 1.93 प्रतिशत, पीएसयू में 1.89 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 1.65 प्रतिशत, बिजली में 1.30 प्रतिशत और धातु में 1.23 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी। अन्य सभी समूहों के सूचकांक में एक फीसदी से कम की बढ़त रही।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 12 गिरावट में रहीं जबकि 18 हरे निशान में रहीं। ओएनजीसी में 5.68 प्रतिशत, एनटीपीसी में 5.30 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.90 प्रतिशत, आईटीसी में 1.65 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 1.63 प्रतिशत, टाइटन में 1.30 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.11 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.05 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 1.05 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 0.97 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 0.95 प्रतिशत, कोटक बैंक में 0.94 प्रतिशत, सन फार्मा में 0.52 प्रतिशत, एलएंडटी में 0.34 प्रतिशत, एचडीएफसी में 0.28 प्रतिशत, पावर ग्रिड में 0.23 प्रतिशत तथा नेस्ले इंडिया में 0.22 प्रतिशत की तेजी रही।

इनके अलावा एक्सिस बैंक में 2.19 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.18 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 0.94 प्रतिशत, एचसीएल टेक में 0.61 प्रतिशत, बजाज फिन सर्व में 0.46 प्रतिशत, इंफोसिस में 0.38 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 0.36 प्रतिशत, मारुति में 0.30 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 0.26 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 0.23 प्रतिशत, रिलायंस में 0.08 प्रतिशत तथा टीसीएस में 0.03 प्रतिशत की गिरावट रही।