मुंबई विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग के साथ धातु, आईटी तथा टेक समूहों की कंपनियों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे दिन लुढ़कते हुये करीब दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 198.54 अंक यानी 0.52 प्रतिशत लुढ़ककर 38,106.87 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.80 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट में 11,313.10 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का 20 सितंबर के बाद का निचला स्तर है।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली का जोर रहा, हालाँकि इनमें बिकवाली कुछ कम रही। बीएसई का मिडकैप 0.30 प्रतिशत टूटकर 13,844.48 अंक पर और स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत की गिरावट में 12,910.18 अंक पर बंद हुआ।
येस बैंक के शेयरों में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट के बारे में स्पष्टीकरण के बाद आज कंपनी के शेयर करीब 33 प्रतिशत चढ़ गये और वह सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही। टाटा मोटर्स के शेयर भी छह फीसदी से ज्यादा चढ़े।
धातु समूह पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। इस कारण सेंसेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली दो कंपनियाँ वेदांता और टाटा स्टील रहीं। वेदांता के शेयर साढ़े चार फीसदी से अधिक और टाटा स्टील के करीब साढ़े तीन प्रतिशत टूटे।
बीएसई में कुल 2,651 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,532 कंपनियों के शेयर गिरावट में और 962 के बढ़त में रहे जबकि 157 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
बीएसई के समूहों में धातु का सूचकांक सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत चढ़ा। बुनियादी वस्तुओं के समूह में 1.78 फीसदी और दूरसंचार में 1.48 फीसदी की तेजी देखी गयी। इनके अलावा वित्त, बैंकिंग, स्वास्थ्य इंडस्ट्रियल्स, आईटी, टेक, यूटिलिटीज, पूँजीगत वस्तुओं और बिजली समूहों के सूचकांक भी लाल निशान में रहे।
तेल एवं गैस समूह का सूचकांक सबसे ज्यादा 1.85 प्रतिशत चढ़ा। रियलिटी में 1.14 प्रतिशत की तेजी रही। ऊर्जा, ऑटो, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, सीडीजीएंडएस और एफएमसीजी समूह भी हरे निशान में रहे।
सेंसेक्स की कंपनियों वेदांता ने सबसे ज्यादा 4.66 प्रतिशत का नुकसान उठाया। टाटा स्टील के शेयर 3.36 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक के 2.94, एचडीएफसी बैंक के 2.04, कोटक महिंद्रा बैंक के 1.93, एक्सिस बैंक के 1.68, हिंदुस्तान यूनिलिवर के 1.38, भारती एयरटेल के 1.23, एचडीएफसी के 1.06 और इंफोसिस के 1.01 प्रतिशत की गिरावट में रहे।
हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 0.89 फीसदी, एशियन पेंट्स के 0.88, बजाज ऑटो के 0.83, बजाज फाइनेंस के 0.82, मारुति सुजुकी के 0.46, भारतीय स्टेट बैंक के 0.39, टेक महिंद्रा के 0.38, एलएंडटी के 0.32, एनटीपीसी के 0.21 और टीसीएस के 0.04 प्रतिशत टूट गये।
येस बैंक ने सबसे ज्यादा 32.97 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। कंपनी ने निवेशकों के साथ कांफ्रेंस कॉल में स्पष्ट किया कि कंपनी के शेयरों में पिछले दिनों आयी गिरावट का कारण एक शेयर धारक का 10 करोड़ शेयरों की अनिवार्य बिक्री रहा था और इसका कंपनी के कारोबारी प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है।
टाटा मोटर्स के शेयर 6.16 प्रतिशत, आईटीसी के 2.23, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के 1.67, पावर ग्रिड के 1.22, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 1.09, आईसीआईसीआई बैंक के 0.65, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 0.46, सनफार्मा के 0.43 और ओएनजीसी के 0.04 प्रतिशत चढ़े।