Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 1375 और निफ्टी 371 अंक टूटा - Sabguru News
होम Business शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 1375 और निफ्टी 371 अंक टूटा

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 1375 और निफ्टी 371 अंक टूटा

0
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 1375 और निफ्टी 371 अंक टूटा
The stock market fell for the second consecutive day the Sensex broke 1375 and the Nifty 371 points
The stock market fell for the second consecutive day the Sensex broke 1375 and the Nifty 371 points
The stock market fell for the second consecutive day the Sensex broke 1375 and the Nifty 371 points

मुंबई। देश में काेरोना वायरस पीड़ितों की संख्या के बढ़कर एक हजार के पार पहुंचने से आर्थिक गतिविधियों पर भारी दबाव बढ़ने की आशंका में सोमवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई जिससे बीएसई का सेंसेक्स 1375 अंक और निफ्टी 371 अंक टूट गया तथा निवेशकों के 2.85 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1375.27 अंक टूटकर 28440.32 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 370.90 अंक उतरकर 8281.10अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों पर बिकवाली का कम दबाव रहा।

बीएसई का मिडकैप 2.13 प्रतिशत उतरकर 10312.98 अंक पर और स्मॉलकैप 1.75 प्रतिशत फिसलकर 9330.94 अंक पर रहा। इस गिरावट के कारण बीएसई का बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 11249103.56 करोड़ रुपये की तुलना में 285271.39 करोड़ रुपए घटकर 10963832.17 करोड़ रुपए पर आ गया।

बीएसई में शामिल समूहों में से हेल्थकेयर 1.07 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.67 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे जिससे रियलटी में सबसे अधिक 7.01 प्रतिशत, वित्त 6.94 प्रतिशत, बैंकिंग 5.85 प्रतिशत और ऑटो 5.44 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2453 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1351 लाल निशान में और 930 हरे निशान में रही जबकि 172 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर अमरीका, यूरोप अौर एशियाई शेयर बाजार लाल निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.96 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.28 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.57 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.32 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.90 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.04 प्रतिशत की गिरावट में रहा।