मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में आज भारी उतार-चढाव देखा गया। खुलते ही करीब 1,200 अंक लुढ़कने वाला बीएसई का सेंसेक्स आखिरी घंटे में हुई लिवाली के दम पर 242.52 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की बढ़त में 33,780.89 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती गिरावट से उबरकर 70.90 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,972.90 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों में लिवाली से बाजार हरे निशान में लौटने में कामयाब रहा।
यूरोपीय शेयर बाजारों में लौटी तेजी से भी घरेलू स्तर पर निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। महिंद्रा के शेयर सात प्रतिशत और रिलायंस के साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक चढ़े। ओएनजीसी में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.96 प्रतिशत की छलांग लगाकर 12,600.15 अंक पर और स्मॉलकैप 0.13 फीसदी चढ़कर 11,845.27 अंक पर बंद हुआ।
अमरीकी शेयर बाजारों में गुरुवार को छह से सात फीसदी की गिरावट से अन्य एशियाई बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजारों पर भी सुबह जबरदस्त दबाव देखा गया। चौतरफा बिकवाली के बीच सेंसेक्स 1101.68 अंक लुढ़ककर 32,436.69 अंक पर खुला और खुलते ही 32,348.10 अंक तक टूट गया।
हालांकि इसके बाद इसमें लगातार सुधार देखा गया। आखिरी घंटे में यह हरे निशान में लौट आया। कारोबार की समाप्ति से पहले 33,856.27 अंक तक चढ़ने के बाद अंत में 33,780.89 अंक पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स में डेढ़ हजार अंक से अधिक का उतार-चढ़ाव देखा गया।
निफ्टी 351.05 अंक की गिरावट के साथ 9,544.95 अंक पर खुला और खुलते ही 9,544.35 अंक तक उतर गया। सेंसेक्स की तरह इसका ग्राफ भी लगातार ऊपर की ओर बढ़ता गया। अंत में यह 9,972.90 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,653 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,251 कंपनियों के शेयर बढ़त में और इतनों के ही शेयर गिरावट में रहे जबकि 151 कंपिनयों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए।
बीएसई में ऑटो समूह का सूचकांक सबसे ज्यादा 2.91 प्रतिशत चढ़ा। ऊर्जा समूह में 2.40 प्रतिशत, दूरसंचार में 2.29, सीडीजीएंडएस में 1.69, बुनियादी वस्तुओं में 1.20, रियलिटी में 1.32, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद में 1.06 और तेल एवं गैस समूह में 1.03 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इनके अलावा वित्त, स्वास्थ्य, धातु, बैंकिंग और इंडस्ट्रियल्स समूहों के सूचकांक भी हरे निशान में रहे।
आईटी समूह में 1.49 फीसदी की गिरावट रही। टेक, बिजली, पूंजीगत वस्तुओं, यूटिलिटीज और एफएमसीजी समूहों के सूचकांक भी लाल निशान में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 7.22 प्रतिशत चढ़ गये। बजाज फाइनेंस में 4.78 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में चार प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.34, टाइटन में 2.81, बजाज ऑटो में 2.43, मारुति सुजुकी में 2.35, अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.34, एशियन पेंट्स में 1.76, भारती एयरटेल में 1.50, एचडीएफसी बैंक में 1.48, टाटा स्टील में 1.32, सनफार्मा में 1.31, भारतीय स्टेट बैंक में 1.16, इंडसइंड बैंक में 0.93, आईसीआईसीआई बैंक में 0.91 और एचडीएफसी में 0.31 प्रतिशत की तेजी रही।
ओएनजीसी ने सर्वाधिक 3.39 फीसदी का नुकसान उठाया। टेक महिंद्रा का शेयर 2.91 प्रतिशत, पावरग्रिड का 2.25, इंफोसिस का 1.63, कोटक महिंद्रा बैंक का 1.47, टीसीएस का 1.41, एक्सिस बैंक का 1.34, एनटीपीसी का 1.17, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 1.10, नेस्ले इंडिया का 0.62, एलएंडटी का 0.45, आईटीसी का 0.31 और हिंदुस्तान यूनिलिवर का शेयर 0.09 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ।