Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
The stock market rose eight percent in two days - Sabguru News
होम Business शेयर बाजार में तेजी, दो दिन में आठ फीसदी उछला

शेयर बाजार में तेजी, दो दिन में आठ फीसदी उछला

0
शेयर बाजार में तेजी, दो दिन में आठ फीसदी उछला
Stock market fluctuations due to coronavirus effect
The stock market rose eight percent in two days
The stock market rose eight percent in two days

मुंबई कंपनी कर और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती तथा त्योहारी मौसम में आसान ऋण उपलब्ध कराने की सरकार की घोषणाओं के बाद घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन दिवाली मनाई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,075.41 अंक यानी 2.83 प्रतिशत चढ़कर 39,090.03 अंक पर पहुँच गया। पिछले कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को यह 1,921.15 अंक चढ़ा था। इस प्रकार दो दिन में यह 2,902.89 अंक यानी 8.02 प्रतिशत उछल चुका है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 329.20 अंक यानी 2.92 प्रतिशत चढ़कर 11,603.40 अंक पर बंद हुआ। दो दिन में यह 898.60 यानी 8.39 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। दोनों प्रमुख सूचकांकों का यह 17 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है।

अर्थव्यवस्था में आसन्न मंदी को देखते हुये सरकार ने शुक्रवार को कंपनी कर 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत करने का ऐलान किया। उसी दिन शाम को कई वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में कटौती की घोषणा की गयी। एक दिन पहले ही सरकार ने खुदरा उपभोक्ता माँग बढ़ाने के लिए सरकारी बैंकों के देश के 400 जिलों में शिविर लगाकर आसान ऋण देने का भी निर्देश दिया था।

इन सभी उपायों से घरेलू शेयर बाजार को पंख लग गये हैं। पूँजीगत वस्तुओं के समूह का सूचकांक आज साढ़े छह फीसदी की बढ़त में रहा। बैंकिंग में साढ़े पाँच और वित्त तथा इंडस्ट्रियल समूहों में पाँच प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस के शेयर साढ़े आठ प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। एलएंडटी और एशियन पेंट्स में तकरीबन आठ प्रतिशत की बढ़त रही।

आईटी, टेक और दूरसंचार कंपनियों ने बाजार पर दबाव बनाया। सेंसेक्स में इंफोसिस के शेयर करीब पाँच प्रतिशत टूटे।