जोधपुर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्रामीण जोधपुर की अदालत द्वारा बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में फैसला गुरुवार को सुनाए जाने की संभावना है। वे शूटिंग बीच में छोड कर अबू धाबी से मुंबई लौटे हैं।
सीजेएम देव कुमार खत्री की अदालत में कल सुबह मामले की सुनवाई शुरू होगी। मामले की सुनवाई के मद्देनजर इस प्रकरण के सभी आरोपी के बुधवार शाम तक जोधपुर पहुंचने की संभावना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म अभिनेता सलमान खान विशेष विमान से शाम तक जोधपुर पहुंच जाएंगे। उनके अलावा इस मामले के अन्य आरोपियों में फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और आरोपी दुष्यंत सिंह भी जोधपुर आएंगे।
उल्लेखनीय है कि बीस साल पुराने बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान खान सहित कई फिल्मी कलाकारों पर मुकदमा चल रहा है।