Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
4-9 नंवबर तक यूएई में होगा तीसरा महिला टी-20 चैलेंज - Sabguru News
होम Sports Cricket 4-9 नंवबर तक यूएई में होगा तीसरा महिला टी-20 चैलेंज

4-9 नंवबर तक यूएई में होगा तीसरा महिला टी-20 चैलेंज

0
4-9 नंवबर तक यूएई में होगा तीसरा महिला टी-20 चैलेंज
The third women's T20 challenge will be held in UAE
The third women's T20 challenge will be held in UAE
The third women’s T20 challenge will be held in UAE

नई दिल्ली। महिला टी-20 चैलेंज के तीसरे सत्र का आय़ोजन चार से नौ नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चल रहे आईपीएल के साथ किया जाएगा।

यूएई में ही आईपीएल 13 का आयोजन किया जा रहा है और इसके प्लेऑफ के दौरान महिला टी-20 चैलेंज आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल तीन टीमें होंगी और इसमें चार मैच खेले जाएंगे।

समझा जाता है कि सभी भारतीय और विदेशी खिलाड़ी अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में यूएई पहुंच जाएंगी। आईपीएल की टीमों की तरह ही महिला चैलेंज की तीनों टीमों को जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत एक होटल में रखा जाएगा। इस दौरान उन्हें छह दिनों तक क्वारेंटीन में रहना होगा तथा पहले, तीसरे और पांचवें दिन खिलाड़ियों के टेस्ट कराए जाएंगे। सभी टेस्ट पास करने के बाद ये खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरु कर सकेंगी।

टूर्नामेंट के लिए टीमों को निर्धारित अभ्यास सत्र ही मिलेगा। माना जाता है कि सभी टीमों को चार-चार ट्रेनिंग सत्र मिल सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दो अगस्त से अब तक तक टूर्नामेंट के कार्यक्रम और टीमों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

सितंबर में बीसीसीआई ने आईपीएल का कार्यक्रम घोषित किया था लेकिन यह लीग मुकाबलों का कार्यक्रम था और प्लेऑफ की जानकारी नहीं बतायी गयी थी। हालांकि आईपीएल का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। समझा जाता है कि बीसीसीआई विदेशी खिलाड़ियों के नाम की सूची फाइनल करने में जुटी है और महिला टीम की नयी चयन समिति के गठन के बाद भारतीय खिलाड़ियों के नामों की भी पुष्टि हो सकती है।

टी-20 चैलेंज की महिला बिग बैश लीग से टक्कर होगी जिसकी शुरुआत 25 अक्टूबर से होनी है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेती हैं और ऐसी उम्मीद है कि इन देशों की खिलाड़ी टी-20 चैलेंज में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। इंग्लैंड की दो खिलाड़ी नताली शिवर और कैथरीन ब्रंट भी टी-20 चैलेंज में हिस्सा नहीं पाएंगी क्योंकि दोनों खिलाड़ी बिग बैश में मेलबोर्न स्टार्स के लिए खेलती हैं।

हालांकि इंग्लैंड, बंगलादेश और श्रीलंका की खिलाड़ियों की भागीदारी की उम्मीद है जहां कुछ नए खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं। पिछले वर्ष हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली सुपरनोवास ने मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी को पराजित किया था जबकि स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली ट्रेलब्लेजर्स लीग में बाहर हो गयी थी।