Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
The world's first 5 rear camera Nokia 9 launches in India - Sabguru News
होम Business दुनिया का पहला 5 रियर कैमरे वाला Nokia 9 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

दुनिया का पहला 5 रियर कैमरे वाला Nokia 9 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

0
दुनिया का पहला 5 रियर कैमरे वाला Nokia 9 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
The world's first 5 rear camera Nokia 9 launches in India
The world's first 5 rear camera Nokia 9 launches in India
The world’s first 5 rear camera Nokia 9 launches in India

Nokia 9 PureView Launched- Nokia के स्मार्टफोन बनाने और बेचने वाली कंपनी HMD Global ने पांच कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Nokia 9 PureView भारतीय बाजार में भी आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 699 डॉलर (तकरीबन 50,000 रुपये) है। यह स्मार्टफोन 10 जुलाई से नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट तथा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो चूका है वही आने वाली 17 जुलाई से इस फोन को ऑफलाईट रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है

ऑफर्स-

Nokia 9 PureView को कंपनी की वेबसाइट से खरीद पर Nokia द्वारा 5,000 रुपये के गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा तथा इसके साथ ही यूजर्स को 9,999 रुपये की कीमत वाले Nokia 705 Earbuds भी मुफ्त में प्राप्त होंगे। इसी तरह 31 अगस्त से पहले रिटेल स्टोर्स से Nokia 9 PureView की परचेज के दौरान एचडीएफसी कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक भी प्राप्त होगा।

कीमत –

Nokia 9 PureView को इंडियन मार्किट में 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 10 जुलाई से नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट तथा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो चूका है । वहीं आने वाली 17 जुलाई से इस फोन को ऑफलाईट रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है ।

12 मेगापिक्सल के 5 कैमरे सेग्मेंट-

फोन में सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है । फोन में सेल्फी कैमरा डुअल टोन एलईडी फ्लैश है तथा बेहतर फोटोग्राफ के लिए इसमें शानदार ब्यूटी मोड तथा फिल्टर्स दिए गए हैं। फोन के बैक पैनल में पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 5 कैमरा सेंसर मौजूद है। Nokia 9 PureView के ये पांचों कैमरे कार्ल जेसिस के हैं जो फोटोग्राफ्स के बेहद शानदार बनाते हैं। इस फोन की खास बात यह है कि ये पांचों कैमरा सेंसर किसी भी फोटो को क्लिक करने के लिए एक साथ काम करते हैं तथा हर एक फोटो एचडीआर मोड पर कैप्चर होती है।

फोन में मौजूद पांचों रियर कैमरे 12-मेगापिक्सल के हैं। इनमें दो कैमरा सेंसर आरजीबी है तथा अन्य तीन मोनोक्रोम सेंसर है। इन पांचों कैमरा सेंसर्स क अपर्चर एफ/1.8 है। कोई भी फोटो खींचने के दौरान ये पांचों कैमरे एक साथ काम करेंगे। पांचों सेंसर 5 अलग-अलग फोटो कैप्चर करेंगे और प्रोसेसिंग करके उसी वक्त 5 फोटो को मिलाकर एक फोटो का आउटपुट देंगे। यह फोटो हाईरेज्ल्यूशन वाली होगी, जिसे फोन में ही एडिट भी किया जा सकता है।

Nokia 9 PureView स्पेसिफिकेशन-

फोन में 5.99 इंच की क्वाड-एचडी+ (1440×2960 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।इस फ़ोन को 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित है जो क्वालकॉम के फास्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करता है। Nokia के इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,320एमएएच की बैटरी दी गई है जो वायरलेस चार्जिंग के साथ भी काम करता है। इसके अलावा कंपनी ने वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। नोकिया 9 प्योरव्यू आईपी67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। Nokia 9 PureView आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। इसमें नेक्स्ट जेनरेशन प्रो कैमरा यूज़र इंटरफेस है।