सूरत। गुजरात में सूरत जिले के कामरेज क्षेत्र में चोरों ने एक बैंक के एटीएम से 12 लाख से अधिक रुपए चुराने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि सूरत को ऑपरेटिव बैंक के अधिकारी ने मामला दर्ज कराया है कि शनिवार को करजण गांव में मोटरसाइकिल पर आए 25 से 30 साल के तीन अज्ञात युवक सूरत को ऑपरेटिव बैंक का एटीएम मशीन तोड़ कर 12 लाख 42 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने के प्रयास कर रही है।
वलसाड में एक लाख की ड्रग बरामद
वलसाड जिले के डूंगरी क्षेत्र में एक लाख रुपए से अधिक कीमत का नशीला पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर वाघलधरा चेकपोस्ट के निकट वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। तभी महाराष्ट्र के मुंबई की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोका गया, उस पर सवार एक व्यक्ति भाग गया। जबकि चालक को पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई।
इस दौरान मोटरसाइकिल चालक की जेब से 14.13 ग्राम नशीला पदार्थ मेथाएम्फेटामाइन जब्त करके उसे पकड़ लिया गया। जब्त ड्रग की कीमत 1,41,300 रुपए आंकी जा रही है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान वडोदरा निवासी मोहमद अरबाज फिरोज शेख (22) के रूप में हुई है।
उल्लेखनीय है कि वलसाड़ के भीलाड क्षेत्र में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम ने 12 नवंबर को 27 लाख रुपए कीमत का नशीला पदार्थ 274.63 ग्राम बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।