एजल। मिजोरम कांग्रेस प्रवक्ता ललिअानछुुंगा ने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान और प्रदेश कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है और दोनों स्तरों पर बेहतर समन्वय है।
उन्होंने इस बात का खंड़न किया है कि प्रदेश कांग्रेेेेस नेताआें ने पार्टी के उन उम्मीदवारों की सूची को खारिज कर दिया है जिसे दिल्ली में आलाकमान ने मंजूूूरी दी थी। प्रवक्ता ने कहा“ हम दोनों मिलकर काम कर रहे हैं और पार्टी के हित सर्वोपरि है तथा आलाकमान भी इस बात से वाकिफ है।
उन्होंने कहा कि मिजोरम कांग्रेस को आलाकमान की ओर से काम करने में पूरी स्वायत्तता दी गई है और जब भी आलाकमान की तरफ से टिकट दिए जाते है तो इन्हें राज्य प्रदेश कांग्रेस को मंजूरी देनी ही पड़ती है और पार्टी उम्मीदवारों को टिकट आबंटित किए जाते हैं।
वह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हिफेई से जुड़े उन सवालों का जवाब दे रहे थे कि राजधानी दिल्ली में कांग्रेस महासचिव मुकुुल वासनिक की ओर से जारी सूची में उनका नाम होने के बावजूद उन्होंने कांग्रेेस का टिकट अस्वीकार कर दिया था।