अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह यादव ने कहा है कि राजनीति में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। जो लोग हिंसा के द्वारा देश और समाज को डराने का प्रयास कर रहे है वे इस लोकतंत्र का हिस्सा नहीं बनना चाहते है।
राज्य सभा सांसद यादव आज यहां सोफिया कॉलेज में जल संरक्षण सेमिनार में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कानून किसी नागरिक की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है। इसके बावजूद दिल्ली में कल हुई हिंसा दुखदायी है।
उन्होंने कहा कि जो भी शक्तियां इस हिंसा के पीछे है वे देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है लेकिन केंद्र सरकार सभी पक्षों के साथ बातचीत कर हालातों को सामान्य बनाने के प्रयास में जुटी है।
उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा जल संरक्षण में किए जा रहे अभूतपूर्व प्रयासों को जनसमर्थन दिए जाने की बात कही और कहा कि आज के समय में सभी को पर्यावरण ठीक ढंग से मिले इसके लिए पानी के संकट को दूर करना सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए।