Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
There is some big action plan in Modi's mind : Kalyan Singh on pulwama terror attack-मोदी के दिमाग में कोई न कोई बड़ा एक्शन है : कल्याण सिंह - Sabguru News
होम Breaking मोदी के दिमाग में कोई न कोई बड़ा एक्शन है : कल्याण सिंह

मोदी के दिमाग में कोई न कोई बड़ा एक्शन है : कल्याण सिंह

0
मोदी के दिमाग में कोई न कोई बड़ा एक्शन है : कल्याण सिंह
rajasthan governor Kalyan Singh
rajasthan governor Kalyan Singh
rajasthan governor Kalyan Singh

एटा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमले को कायरतापूर्ण करार देते हुए राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंकवाद का फन कुचलने के लिए जल्द ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम देंगे।

सिंह ने शुक्रवार को कहा कि झांसी की जनसभा में मोदी ने एक छोटा सा वाक्य कहा है कि आतंकवादियों ने बड़ी गलती कर दी। इसके माने उनके दिमाग मे कोई न कोई चीज है। जहां तक मैं उनकी कार्यशैली को जानता हूं कि कोई न कोई बड़ा एक्शन पीएम के दिमाग मे हैं। आप देखेंगे कि जल्दी ही कोई बड़ा एक्शन होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस हमले में 44 जवान शहीद हुए हैं। पूरा देश गुस्से में हैं। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से देश अपेक्षा करता है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए जो भी कड़े से कड़ा कदम उठा सकते है वो उठाये। देश कठोर कार्यवाही सुनना चाहता है देखना चाहता है इसमें जो कुछ भी करना है करें। इसमे दुनिया के देश, पूरा विपक्ष भी सरकार के साथ है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा के मामले में पूरा देश एकजुट हैं, न कोई पक्ष है और न कोई विपक्ष है। इसका लाभ सरकार को उठाना चाहिए और कड़े से कड़ा कदम उठाना चाहिए जिसे बहुत सालों तक लोग याद रखें।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यायालय के निर्णय के तर्क का समर्थन करते हुए उन्होने कहा कि इस मामले में जो प्रधानमंत्री ने कह दिया हम उससे अलग थोड़े ही कहेंगे। मंदिर निर्माण के मामले में जो प्रधान मंत्री का स्टैंड है हम उसका सपोर्ट कर रहे हैं।

पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मारने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कुछ भी कर सकते है, पाकिस्तान क्या चीज है हिंदुस्तान के सामने। मौजूदा मोदी सरकार में इच्छा शक्ति भी है और काम करने की ललक भी है और सबक सिखाने का माद्दा भी है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत के प्रधान मंत्री और गृहमंत्री कोई न कोई कठोर कदम उठाएंगे जो पाकिस्तान को दशकों तक याद रहेगा।

                    सबगुरु न्यूज की शहीद जवानों को सादर श्रद्धांजलि, वीरों को नमन