Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आरामदायक तकिए से हो सकती है लाइफ में कई दिक्कतें - Sabguru News
होम Lifestyle आरामदायक तकिए से हो सकती है लाइफ में कई दिक्कतें

आरामदायक तकिए से हो सकती है लाइफ में कई दिक्कतें

0
आरामदायक तकिए से हो सकती है लाइफ में कई दिक्कतें
There may be many problems in life with comfortable pillows
There may be many problems in life with comfortable pillows
There may be many problems in life with comfortable pillows

कई लोगों को अपने मुलामय और गद्देदार तकिए के बिना नींद नहीं आती| तकिया लगाकर सोने के फायदों से ज़्यादा उसके नुकसान हैं| जो आपको डेली लाइफ में कई दिक्कतों में डाल सकते हैं|

-बिना तकिए के सोने से आपके चेहरे से एक्ने और रिंकल्स दूर रहते हैं| इसकी वजह है आपके तकिए के कवर पर मौजूद धूल, बैक्टिरिया और गंदगी| ये सब आपके चेहरे पर बार-बार लगते हैं, जिससे एक्ने की समस्या होती है|

-अगर आपको पीठ में दर्द रहता है या फिर आपका काम सिर्फ कुर्सी पर पूरे दिन बैठे रहना है तो तकिए का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें| बिना तकिए के सोने से रीढ़ की हड्डी को आराम मिलता है, इसी वजह से धीरे-धीरे पीठ का दर्द का कम हो जाता है|

HOT NEWS UPDATE : बीच सड़क पर ट्रक के सामने आई आत्मा || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

-जब हम जागते हैं तब दिमाग भी एक्टिव रहता है| ठीक इसी तरह सोने पर दिमाग भी रेस्ट मोड पर चला जाता है| लेकिन अगर आपके शरीर को सही नींद मिली तो दिमाग नींद में भी एक्टिव रहता है, जिससे चीज़े भूलने जैसी दिक्कतें सामने आती हैं| वहीं, अगर आपको सही नींद मिले तो दिमाग को रेस्ट मिलता है और मेमोरी अच्छी होती है| इसके लिए बिना तकिए के सोएं|

Video:HOT NEWS UPDATE : कैसे बनाये अपने बालो को घना और स्वस्थ || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

-छोटे बच्चे काफी देर तक सोते हैं, ऐसे में कई बार तकिए की वजह से उनकी गर्दन में मोच आने का खतरा बना रहता है| हालांकि ये तकिए के गलत डिज़ाइन की वजह से भी हो सकता है| इसीलिए बेहतर है कि उन्हें बिना तकिए के सुलाने की आदत डाली जाए|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो