Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महवा में अवैध हेलीपैड बनाने के मामले की प्रशासनिक जांच होगी - कल्ला - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur महवा में अवैध हेलीपैड बनाने के मामले की प्रशासनिक जांच होगी – कल्ला

महवा में अवैध हेलीपैड बनाने के मामले की प्रशासनिक जांच होगी – कल्ला

0
महवा में अवैध हेलीपैड बनाने के मामले की प्रशासनिक जांच होगी – कल्ला
There will be an administrative investigation into the matter of making illegal helipad in mahwa
There will be an administrative investigation into the matter of making illegal helipad in Mahuva
There will be an administrative investigation into the matter of making illegal helipad in mahwa

जयपुर। राजस्थान के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा है कि दौसा जिले के महवा में अवैध हेलीपैड बनाये जाने के मामले की प्रशासनिक जांच कराई जायेगी।

डॉ कल्ला ने प्रश्नकाल में विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के प्रश्न के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि महवा तहसील के एक गांव में अजय सिंह आदि की जमीन पर हेलीपैड बनाया गया हैं और उसका 15 जनवरी 2007 को उद्घाटन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में दौसा कलेक्टर ने गत वर्ष 27 फरवरी को पीडब्ल्यूडी दौसा को पत्र लिखा हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासनिक जांच संभागीय आयुक्त से कराई जायेगी।

अन्य खबर 

राजस्थान विधानसभा में फोन टैपिंग मामले की सीबीआई जांच की मांग – राठौड़

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज फोन टैपिंग मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) से जांच कराये जाने की मांग की गई।

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने शून्यकाल में इस मामले पर हो रही चर्चा के दौरान यह मांग की। राठौड़ ने कहा मैं प्रस्ताव करता हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच करा ली जाये उन्होंने इस मामले में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह का नाम आने एवं उनके वाॅइस सैम्पल देने के बारे में कहा कि इस मामले में गत वर्ष उपमुख्यमंत्री सहित 16 विधायकों को नोटिस भी दिया गया जो आपके बगल में बैठे हैं, पहले इनकी वॉइस जांच करा ले। पूरा पढ़े।