Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Theresa may survives vote, but britain remains in brexit deadlock-थेरेसा मे बनी रहेंगी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री, सदन में गिरा अविश्वास प्रस्ताव - Sabguru News
होम World Europe/America थेरेसा मे बनी रहेंगी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री, सदन में गिरा अविश्वास प्रस्ताव

थेरेसा मे बनी रहेंगी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री, सदन में गिरा अविश्वास प्रस्ताव

0
थेरेसा मे बनी रहेंगी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री, सदन में गिरा अविश्वास प्रस्ताव

लंदन। ब्रिटेन में थेरेसा मे प्रधानमंत्री बनी रहेंगी। उनके खिलाफ यूरोपीय संघ से अलग होने वाली प्रक्रिया ब्रेक्जिट समझौता के मुद्दे पर संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को गिर गया।

तीन सौ पच्चीस सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया, जबकि 306 सांसदों ने इसके पक्ष में वोट डाला। सुश्री मे अब ब्रेक्जिट मुद्दे पर एक नयी कार्ययोजना पेश कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि ब्रेक्जिट समझौता के प्रस्ताव के खिलाफ 432 सांसदों के मतदान करने के बाद लेबर पार्टी के सदस्य एवं विपक्ष के नेता जेरेमी कॉर्बिन मंगलवार को थेरेसा मे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।

संसद में अविश्वास प्रस्ताव गिरने से निराशा हुई: सादिक

लंदन के महापौर सादिक खान ने संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में थेरेसा मे सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के गिरने पर गहरी निराशा व्यक्त की है।

खान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि बहुत निराशा हुई कि कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने आज रात राष्ट्र हित से ऊपर राजनीतिक हित को रखा। सरकार को तत्काल अनुच्छेद 50 को वापस लेना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि लेबर पार्टी के सदस्य एवं विपक्ष के नेता जेरेमी कॉर्बिन द्वारा यूरोपीय संघ से बाहर निकलने वाली प्रक्रिया ब्रेक्जिट के मुद्दे पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में गिर गया।