सबगुरु न्यूज-सिरोही। सालों से सिरोही शहर के लोगों द्वारा मनोरजंन के के लिए स्थल उपलब्ध नहीं होने की शिकायत का इस साल समाधान हो जाएगा। यहाँ एकसाथ तीन पर्यटन स्थल मिल जाएंगे जहां, सिरोही शहर के स्थानीय लोग सुबह-शाम अपना समय व्यतीत कर सकेंगे।
विजनलेस सभापति महेंद्र मेवाड़ा के नेतृत्व वाला कांग्रेस का नकारा नगर परिषद बोर्ड शहर में तीन साल में कोई पार्क, सफाई, बिजली, सड़क के कामों को व्यवस्थित नहीं कर पाया। खुद विधायक संयम लोढ़ा भी शहरी रोजगार गारंटी योजना के उद्घाटन के दौरान सभापति के नकारेपन पर अफसोस जताया चुके हैं।
लेकिन, राज्य सरकार के तीन ऐसे प्रोजेक्ट सिरोही शहर में आ गए हैं, जिससे अगले एक साल में सिरोही शहर के लोगों को बेहतरीन पिकनिक स्पॉट मिल जाएंगे। विधायक संयम लोढ़ा के कार्यकाल में राज्य सरकार द्वारा लाये गए ये तीन प्रोजेक्ट उनको सिरोही के लोगों के समक्ष नकारे कांग्रेस बोर्ड की वजह से होने वाली शर्मिंदगी से बचा लेंगे।
निःसन्देह ये तीनों प्रोजेक्ट संयम लोढ़ा को मंत्री पद पर रह चुके 10 साल तक सिरोही विधायक रहे ओटाराम देवासी से भी अपर हैंड पर ले आएंगे। वरना सभापति महेंद्र मेवाड़ा और आयुक्तों की कार्यप्रणाली जैसी है वो संयम लोढ़ा के अगले वर्ष चुनाव लड़ने की स्थिति में सिरोही शहर में ही जबरदस्त नुकसान की स्थिति में ला चुकी थी। ये प्रोजेक्ट सभापति और आयुक्तों द्वारा निरन्तर दिए जा रहे डेंट से बड़ी राहत देंगे।
-पीडब्ल्यूडी का सारणेश्वर-आम्बेश्वर मार्ग
सिरोही वासियों को पहला प्रोजेक्ट सारणेश्वर अम्बेश्वर रोड के रूप में मिलेगा। करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ये रॉड तैयार हों जाने पर सिरोही के लोगों करीब 8 किलोमीटर लंबा और सुरक्षित लॉन्ग ड्राइविंग ट्रेक मिल जाएगा।
फोरलेन बनने के बाद बारिश के मौसम में सिरणवा की पहाड़ियों से गिरने वाले झरने असुरक्षित हो गए थे या खत्म और डायवर्ट हो गए थे। इससे सिरोही के।लोगों के ये पिकनिक स्पॉट खत्म हो गए थे।
ये मार्ग बनने के बाद इसके समानान्तर चलने वाली सिरणवा की पहाड़ियों के झरने सिरोही के लोगों के लिए शानदार पिकनिक स्पॉट बन जाएंगे। क्योंकि ये सड़क सिरोही के हरे भरे हिस्से से पास होकर निकलेगा ऐसे में बारिश के अलावा शेष मौसम में भी इसकी हरियाली लोगों को सुकून देने वाले स्थान उपलब्ध करवाएगी।
– बाहरी घाटे में वन विभाग की लवकुश वाटिका
राज्य सरकार ने नगर पालिकाओं के के अलावा वन विभाग के कुछ क्षेत्रों को भी आम लोगों के लिए भ्रमण योग्य बनाने को लवकुश वाटिका का प्रोजेक्ट भी सिरोही शहर को दिया है। बाहरी घाटे की तलहटी में स्मृति वन क्षेत्र में करीब दो करोड़ रुपये करोड़ की लागत में ये लवकुश वाटिका तैयार की जा रही है। ये वन क्षेत्र में होगी।
लोगों का वन क्षेत्र से लगाव बढ़े और वो वनों के प्राकृतिक माहौल में रम सकें इसके लिए ये प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसमें वाकिंग ट्रेक, ओपन जिम, प्लांटेशन, रॉक क्लाइम्बिंग जैसे एडवेंचरस एक्टिविटी भी होगी। लोगों का जंगल में और जंगली जानवरों का इसे वाटिका में प्रवेश नॉय हो इसके लिये इसकी बाउंड्री वाल बनने का काम शुरू हो गया।
-पर्यटन विभाग का करीब डेढ़ करोड़ का ये प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के 15 जिलों के लिए पर्यटन विकास कोष से दो-दो पर्यटन क्षेत्र विकसित किये जाने हैं। इन 15 जिलों में सिरोही का भी चयन हुआ है। इसके तहत जिला कलेक्टर से जो प्रस्ताव मांगे गए थे उनमें सिरोही शहर में कालका तालाब को पर्यटन के लिए विकसित किया जाना प्रस्तावित है।
इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा 1 करोड़ 31 लाख रुपये की राशि जारी करने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। इससे कालका तालाब की पाल की रोड पर सुरक्षा दीवार, इंटरलॉकिंग पगडंडी, बगीचा विकास, फवारे निर्माण और ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।
-इनका कहना है..
राज्य सरकार ने बजट घोषणा में नगर निकायों के अलावा 33 जिलों में वन क्षेत्रों में भी पर्यटन सुविधा मुहैया करवाने के लिए लवकुश वाटिका की घोषणा की थी। इसका काम शुरू हो गया है। पूरे राज्य में एकसाथ ही इसका लोकार्पण किये जाने की योजना है।
-शुभम जैन
डीएफओ, सिरोही।