स्पोर्ट्स डेस्क इंडिया ए टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। सीरीज के पांचवे और अंतिम मैच में भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने आतिशी पारी खेलकर विकेटकीपर ऋषभ पंत की मुश्किलें बढ़ा दी है। जी हाँ, ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपर का जिम्मा संभाला था, लेकिन वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में अब उनकी बल्लेबाजी पर भी सवाल उठने लगे है।
दूसरी तरफ ईशान किशन और संजू सैमसन साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर पंत की मुश्किलें बढ़ा रहे है। दोनों बल्लेबाज चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर खिंच रहे है।
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ आखिरी मैच में संजू ने महज 48 गेंद पर 91 रन की पारी खेल टीम को 20 ओवर में 204 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 6 चौके भी जड़े। भारत के 204 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ए ही पूरी टीम 168 रन बनाकर ही आउट हो गई। संजू सैमसन को अपनी शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।