यह तो हम जानते ही हैं कि हमारा पेट साफ और ठीक रहता है। तो हम हर एक रोग से दूर रहते हैं हमें अनेक ऐसी बीमारियां होती है जिन का कारण पेट होता है। परंतु हम उन्हें कुछ और ही समझ लेते हैं तो चलिए जानते हैं। ऐसी कौन सी बीमारियां हैं जो पेट के कारण होती है।
आंखों में जलन
जब हमारा पेट सही से साफ नहीं होता है तो हमें आंखों की जलन जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लग जाती है। जैसे कि आंखों में जलन होना आंखों में दर्द और आंखों में पानी आना ऐसी अनेक समस्याएं पेट के साफ नहीं होने के के कारण होती है। यदि ऐसी समस्याएं हो तो एक बार पेट पर अवश्य ध्यान दें।
सर दर्द
जब आपका पेट सही नहीं होता है तो आपको सर में भयंकर दर्द सर के एक हिस्से में अत्यधिक दर्द जैसी समस्याएं होने लगती है इसी कारण इसका ध्यान रखें।
शरीर में दर्द
यदि आपके पेट में गैस बनी होती है तो आपके शरीर के हर इससे में दर्द होने लगता है। अनेक बार इस दर्द का कारण पेट की गैस हो सकती है।