कोटा। राजस्थान में कोटा के काेतवाली थाना क्षेत्र में चोरों ने दरगाह को भी नहीं बख्शा और कल रात दान पेटियों को तोड़कर उसमें रखी दान की राशि चुरा ले गए।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल देर रात लाड़पुरा क्षेत्र में सैयद असगर अली दरगाह में अज्ञात चोर दान पेटियों के ताले तोड़कर उसमें रखी दान की सारी रकम चुराकर ले गए।
इसके बारे में सुबह दरगाह में पहुंचे श्रद्धालुओं को पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि दरगाह के आसपास के मकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है।
करंट लगने से युवक की मौत
कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह टेलीफोन लाइन पर काम करते समय पास से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक निजी कोचिंग संस्थान के पास टेलीफोन के तार टूट गए थे। बीएसएनएल के ठेकेदार ने अपने एक संविदा कर्मी नीरज को उसकी मरम्मत करने के लिए सुबह भेजा था। सूत्रों के अनुसार टेलीफोन के टूटे हुए तारों को जोड़ते समय युवक नीरज पास से गुजर रही 11 हजार किलोवाट बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।
पुलिस ने बताया कि वहां मौजूद लोग उसे तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां से उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया और बीएसएनएल के ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी।