![गुजरात दंगे मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे बाबू बजरंगी के घर चोरी गुजरात दंगे मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे बाबू बजरंगी के घर चोरी](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/09/babu-bajrangi.jpg)
![Thieves strike at Naroda Patiya accused Babu Bajrangi's house, steal Rs 4 lakh worth valuables](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/09/babu-bajrangi.jpg)
अहमदाबाद। गुजरात में 2002 के दंगे के सबसे बड़े नरसंहारों में शामिल नरोडा पाटिया मामले में उम्रकैद की सजा पाए बजरंग दल के पूर्व नेता बाबू बजरंगी के यहां सरदारनगर इलाके में स्थित घर में कल रात चोरी हो गई।
28 फरवरी 2002 को अल्पसंख्यक समुदाय के 97 लोगों के नरसंहार से जुड़े मामले में यहां साबरमती जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे बजरंगी के पूर्वी अहमदाबाद के नरोडा बैठक क्षेत्र में भाग्योदय सोसायटी स्थित आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने कुल पांच लाख तीन हजार कीमत के सोने चांदी के जेवरात और नकदी तथा अन्य सामान चुरा लिए।
पुलिस ने आज बताया कि उनके परिजन घर में मौजूद नहीं थे और उत्तर गुजरात के बायड गए थे। शुरूआती पड़ताल में मोटरसाइकिल पर आए तीन लोगों के घर का मुख्य दरवाजा तोड़ कर प्रवेश करने की बात सामने अाई है। छानबीन जारी है।