सिरोही। सिरोही जिले राज्य में एक उदाहरण बनकर उभरा है। यहां 82 साल की महिला ने कोरोना को मात देकर ये जंग जीत ली है। सिरोही में गुरुवार को जिन 8 रिकवर्ड केसेज को डिस्चार्ज किया गया उनमे 82 वर्षीय रंभादेवी भी शामिल हैं।
पीएमओ बीएल ग्रोवर ने बताया कि 82 वर्षीय रंभादेवी को 14 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनकी उम्र देखते हुए अधिकारियों ने इन्हें जोधपुर रेफर करने पर चर्चा की। हमने इनमें सिम्पटम नहीं होने और इनके दुरुस्त हो जाने की समभावना जताते हुए इन्हें यहीं रखा।
जानकारी के अनुसार जब नियमित बातचीत में इनसे जब पूछा कि माजिया जोधपुर जाना है क्या इलाज के लिए, तो वो भी यही कहती यहीं ठीक हो जाऊंगी। ठीक होकर सीधे घर जाऊंगी। आज ठीक होकर जाते हुए बोली कि मां-बाप की तरह सेवा की सबने यहां। बहुत ध्यान रखा।
कोरोना के लिए आम तौर पर ये धारणा है कि 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की जान को इससे खतरा रहता है, लेकिन रंभादेवी जैसी हलीवाडा की 82 वर्षीय लड़ाका ने बता दिया कि हम जीतेंगे कोरोना हारेगा। रंभादेवी की पहली रिपोर्ट 24 को और दूसरी रिपोर्ट आज नेगेटिव होने पर उन्हें रिकवर्ड मानते हुए डिस्चार्ज कर दिया है। अब सिरोही में कुल 18 केस रिकवर्ड हो चुके हैं।