![‘सैक्रेड गेम्स’ फेम इस हीरोइन को शिकागों एयरपोर्ट पर रोका गया, जानिए पूरी घटना ‘सैक्रेड गेम्स’ फेम इस हीरोइन को शिकागों एयरपोर्ट पर रोका गया, जानिए पूरी घटना](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/07/सैक्रेड-गेम्स-फेम-इस-हीरोइन-को-शिकागों-एयरपोर्ट-पर-रोका-गया-जानिए-पूरी-घटना.jpg)
![This heroine of 'Sacred Games' was stopped at the Chicago airport, know the whole incident](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/07/सैक्रेड-गेम्स-फेम-इस-हीरोइन-को-शिकागों-एयरपोर्ट-पर-रोका-गया-जानिए-पूरी-घटना-1.jpeg)
बॉलीवुड | सैक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी को शिकागो एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने रोका और उनसे कई घंटों तक पूछताछ की। इस सब की वजह से एल्नाज ने अपनी फ्लाइट मिस कर दी। फिर उन्हें अगली फ्लाइट के लिए 6 घंटे इंतजार करना पड़ा।
एल्नाज ने मीडिया से रूबरू होते बताया कि “मुझे 3 घंटे से ज्यादा इमिग्रेशन में रुकना पड़ा। मुझे ऑफिसर ने मेरी कनेक्टिंग फ्लाइट में बोर्ड करने से रोका। मेरे पास जर्मन पासपोर्ट है इसलिए यूएस में ट्रैवल करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन मेरे ईरानी होने की वजह से मैंने नॉर्मल वीजा के लिए अप्लाई किया था। क्योंकि अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरानियों के ऊपर कुछ बैन लगा रखे हैं। उन्हें अब ESTA नहीं मिलता। इसलिए एयरपोर्ट पर अधिकारी सभी चीजों को डबल चैक करना चाहते थे।”
‘सैक्रेड गेम्स’ में एल्नाज नोरौजी ने जोया मिर्जा का किरदार निभाया था, वे सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी। ये पॉपुलर वे सीरीज नेटफ्लिक्स पर 15 अगस्त को स्ट्रीम होगी।